Mumbai , 16 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संजय उपाध्याय ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए Ahmedabad का नाम प्रस्तावित किए जाने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का India में स्वागत किया जाना चाहिए, क्योंकि यह हमारे बढ़ते वैश्विक प्रभाव और तैयारियों को दर्शाता है.
उन्होंने से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि India अब वैश्विक स्तर के खेल आयोजनों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. जिस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स सफलतापूर्वक आयोजित हुए, उसी तरह हमें अब ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने विश्वास जताया कि देश में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और खेल प्रतिभा मौजूद है, और जल्द ही India ओलंपिक की मेजबानी करने वाला देश बनेगा.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का जनादेश समाप्त हो चुका है और अब वह अलग-अलग मुद्दों पर हताशा और भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है. उपाध्याय ने कहा कि जो कभी India छोड़ो कहते थे, अब India जोड़ो की बात करते हैं, लेकिन जनता उनके साथ नहीं है. देश आज Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व पर भरोसा करता है और हर स्तर पर उनके साथ खड़ा है.
Maharashtra में विपक्षी पार्टियों द्वारा वोटर लिस्ट रिवीजन की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उपाध्याय ने कहा कि विपक्ष जिस तरह से स्थानीय चुनाव से पहले एकजुट होकर विलाप कर रहा है, वह उनकी हार की स्वीकृति है. उन्होंने कहा कि Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में Government अच्छा काम कर रही है और जनता का भरोसा भाजपा पर मजबूत बना हुआ है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उपाध्याय ने बताया कि भाजपा Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ, Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार चुनाव प्रभारी सभी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. उपाध्याय ने कहा कि Maharashtra से भी भाजपा कार्यकर्ता बिहार चुनाव में योगदान देंगे और पार्टी एकजुट होकर विजयी परिणाम लाने के लिए काम कर रही है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और हनुमान बेनीवाल में तनातनी का मामला आया सामने, बात पहुंच गई हेलीकॉप्टर तक
Tata ला रही 2 साल में SUV की पूरी 'फौज', Hyundai और Maruti को देगी झटका!
Confirm Tatkal Ticket : दीवाली-छठ में ट्रेन का कन्फर्म सीट चाहिए? ये Tatkal टिप्स अपनाएं और परेशानी से बचे
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों` के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का प्रॉफिट हुआ डबल, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी