New Delhi, 31 जुलाई . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और इंडी अलायंस पर Thursday को जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि राजद बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने महागठबंधन को ‘महादरार’ नाम दिया.
Thursday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. मुकेश सहनी, जो अब तक स्वयं को उपChief Minister घोषित कर चुके हैं, यह जानते हैं कि तेजस्वी यादव Chief Minister नहीं बन पाएंगे. उनकी सरकार नहीं बनेगी.
हुसैन ने आगे कहा कि इंडी अलायंस की स्थिति कमजोर है, जिसे उन्होंने ‘डूबती नाव’ की संज्ञा दी. उनके अनुसार, गठबंधन के सहयोगी दल जल्द ही इससे अलग हो सकते हैं, क्योंकि राजद में आंतरिक मतभेद और कमजोर स्थिति साफ दिख रही है.
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि समय के साथ यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी पार्टी में कौन शामिल होगा, लेकिन राजद की स्थिति को उन्होंने ‘महादरार’ करार दिया.
अमेरिका की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत की इकॉनोमी मजबूत है. कितनी भी दिक्कत आए, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत रहेगी. हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. इसे कोई नहीं रोक सकता है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर दिए बयान का भाजपा प्रवक्ता ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1971 में, जब पाकिस्तान पूरी तरह हारा हुआ था, पीओके को वापस लेने का मौका गंवा दिया. उन्होंने पूछा कि जब 93,000 सैनिक भारत के पास थे, तब कांग्रेस ने पीओके क्यों नहीं लिया?
मालेगांव बम विस्फोट मामले में उन्होंने कहा, ” यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने एक सुनियोजित साजिश के तहत ‘भगवा आतंकवाद’ और ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसे शब्द गढ़े थे. इस तरह कांग्रेस ने देशभर के हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश की थी.”
–
डीकेएम/केआर
The post शाहनवाज हुसैन का दावा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में राजद 20 सीटों तक सिमट जाएगी’ appeared first on indias news.
You may also like
PF Account Tips- PF अकाउंट से इन कार्यों के लिए निकाल सकते हैं पैसा, जानिए पूरी डिटेल्स
Home Making Tips- क्या आप नया घर बना रहे हैं, तो इन बातों का रखें ख्याल
ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को इस मामले में छोड़ा पीछे
ENG vs IND 2025: 'कुलदीप को सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने चाहिए थे' – सौरव गांगुली
वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जुलाई में 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा