धुले, 19 अक्टूबर . Maharashtra में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) ने राज्य Government की नीतियों के खिलाफ धुले में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. ‘काली दिवाली’ का नारा देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ‘हल्लाबोल’ किया और काली पट्टी बांधकर Government के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया.
पार्टी का आरोप है कि राज्य में भारी बारिश (अतिवृष्टि) के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन Government द्वारा घोषित की गई मदद अपर्याप्त है.
प्रदर्शनकारियों ने Government से किसानों के लिए संपूर्ण कर्जमाफी और प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की मांग की. इसी मांग को लेकर यह आंदोलन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो इस साल किसान ‘काली दिवाली’ मनाएंगे.
पार्टी ने कहा कि Government द्वारा घोषित 31 हजार करोड़ रुपए की मदद किसानों के साथ केवल एक धोखा है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इस विरोध प्रदर्शन के कारण जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा.
इससे पहले Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा था कि राज्य Government ने किसानों से किए वादे को निभाया है और दिवाली से पहले उनके खातों में राहत राशि पहुंचाई जाएगी.
शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “किसानों की दिवाली काली नहीं होने देंगे. यह जो वचन हमने दिया था, उसे हमने निभाया है. अजीत दादा (अजीत पवार) और हमने मिलकर निर्णय लिया है कि 32 हजार करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया गया है. दिवाली से पहले यह पैसा किसानों के खातों में जाएगा. किसानों को हम अधर में नहीं छोड़ेंगे. यह जो वचन हमने दिया था, उसे हमने पूरा किया है.”
–
एमएस/वीसी
You may also like
'ब्राजील के लोग भारतीयों को पसंद करते हैं…' राष्ट्रपति लूला का बयान, इंडिया के साथ रणनीतिक गठबंधन बनाने पर विचार जारी
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक` अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
जैसलमेर: भारत-पाक सीमा पर मनाई गई दीपावली, बीएसएफ ने दिया सुरक्षा का संदेश
प्रेमिका से मिलने गए युवक की हुई अनोखी शादी
दुनिया की सबसे बड़ी सोने की तिजोरी: न्यूयॉर्क का रहस्य