वांशिगटन, 11 जुलाई . अमेरिका और ईरान के बीच हालात फिर तनाव की ओर बढ़ रहे हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को ईरान नहीं जाने की सलाह दी है. अमेरिका की ओर से ईरान यात्रा को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नागरिकों को किसी भी स्थिति में ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए.
अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “अमेरिकी नागरिकों को किसी भी कारण से ईरान नहीं जाना चाहिए. ईरान में अमेरिकी नागरिकों को बिना किसी चेतावनी और अपराध का कोई सबूत दिए अगवा किया गया है और गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. इनमें दोहरी नागरिकता (यूएस-ईरानी) रखने वाले नागरिक भी शामिल हैं. कुछ को झूठे आरोपों में सालों तक कैद रखा गया, मानसिक यातना दी गई और यहां तक कि मौत की सजा भी सुनाई गई है. सिर्फ अमेरिकी पासपोर्ट होना या अमेरिका से संबंध होना ही ईरानी अधिकारियों के लिए गिरफ्तारी का कारण बन सकता है.”
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, “ईरानी शासन दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता है और हिरासत में लिए गए अमेरिकी नागरिकों को नियमित रूप से कांसुलर सहायता देने से इनकार करता है.” उन्होंने कहा कि हालांकि बमबारी रुक गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ईरान की यात्रा करना सुरक्षित है.
टैमी ब्रूस ने यह भी बताया कि अमेरिकी सरकार एक नई वेबसाइट लॉन्च कर रही है, जिसका उद्देश्य अमेरिकियों को ईरान यात्रा से सावधान करना है. ब्रूस ने कहा, “हम अमेरिकियों को ईरान की यात्रा के प्रति आगाह करने के लिए एक नई वेबसाइट भी शुरू कर रहे हैं. आप कई भाषाओं में देख सकते हैं. हमारी यात्रा संबंधी एडवाइजरी भी वहां उपलब्ध है. वो अभी भी लागू है.”
विदेश विभाग की प्रवक्ता ने कहा, “हम ये बात बार-बार दोहराते हैं कि ईरान की यात्रा न करें, खासकर वो लोग जो दोहरी नागरिकता रखते हैं या ईरानी मूल से हैं. यह किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है.”
–
डीसीएच
The post अमेरिका की ईरान यात्रा पर सख्त चेतावनी: नागरिकों से कहा- किसी भी हालत में न जाएं first appeared on indias news.
You may also like
शादी के 24 घंटे में खुला लुटेरी दुल्हन का राज, आधी रात को पकड़ी गई तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
Government Jobs: वायुसेना में अग्निवीरवायु के पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
आयकर विभाग ने आईटीआर-2 और आईटीआर-3 फॉर्म के लिए एक्सेल यूटिलिटी किया जारी
वांछित बदमाश को पुलिस ने दबोचा
पानीपत में छत से गिरकर पत्नी की मौत,पति घायल