प्रयागराज, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 122वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर ‘वोकल फॉर लोकल’ समेत कई बिंदुओं का जिक्र किया. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों ने मन की बात कार्यक्रम सुनीं.
‘मन की बात’ पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत भारतीय सेना की बहादुरी और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रकाश डालते हुए की. उन्होंने मधुमक्खियों और शेरों जैसे वन्यजीवों की सुरक्षा से लेकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और महिलाओं की आत्मनिर्भरता जैसे विषयों को भी संबोधित किया. 11 साल में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व ने भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है. भारत को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं, जो देश को अपना परिवार मानकर 140 करोड़ लोगों से ‘मन की बात’ करते हैं और सुझाव भी लेते हैं. इसके लिए पीएम मोदी के प्रति बहुत आभार प्रकट करता हूं.”
नंद गोपाल गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी पोस्ट किया, आज अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल के बूथ संख्या 25 साधोगंज मंडी में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारी भाइयों, समर्थकों एवं आमजन के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री जी का संबोधन जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने वाले सामूहिक प्रयासों में नई ऊर्जा का संचार करने वाला रहा. यह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.”
वहीं, एक स्थानीय महिला ने भी मन की बात के ताजा एपिसोड पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं को बहुत प्रोत्साहित कर रहे हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम ने बहुत काम किया है. जो महिलाएं पहले घर से बाहर नहीं निकलती थी आज बाहर निकलकर काम कर रही हैं. वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री देश के बारे में करते हैं. ‘लोकल फार वोकल’ विजन सराहनीय है. देश में बने सामानों को प्रोत्साहित करना बहुत अच्छी सोच है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही देश का पैसा देश में ही रहता है, यह बड़ी चीज है. देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं बहुत सराहनीय हैं.
—
एएसएच/एएस
The post first appeared on .
You may also like
यूपी: शाहजहांपुर के अस्पताल में गैस लीक की अफवाह से मची भगदड़, चश्मदीदों का एक मरीज की मौत का दावा
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थिति की समीक्षा, उत्तरी और पश्चिमी कमान के दौरे पर सीडीएस
ईडी ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई में जेपी समूह की कंपनियों पर की छापेमारी
IPL के हर सीजन में कैसा रहा है महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन? एक क्लिक में जानिए-
Hair Fall : कम उम्र में झड़ने लगे बैं आपके बाल ? इन उपायों में मिलेगा आपको आराम..