Ahmedabad, 6 सितंबर . Enforcement Directorate के सूरत सब जोनल ऑफिस ने गुजरात के Ahmedabad (ग्रामीण) के विशेष न्यायालय (पीएमएलए) में साजिद उर्फ सज्जू गुलाम मोहम्मद कोठारी के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने करोड़ों रुपए की संपत्तियां जब्त कीं.
कोठारी ‘सज्जू गुलाम मोहम्मद कोठारी गिरोह’ नामक एक संगठित अपराध गिरोह चलाता था. इस गिरोह में उसका साथी अल्लारखा गुलाम मुस्तफा शेख भी शामिल था.
सूरत पुलिस ने सज्जू कोठारी और अन्य के खिलाफ वसूली, हत्या, अपहरण, दंगा, डकैती, अनधिकृत धन उधार, जुआ, संपत्ति को नुकसान आदि से संबंधित छह First Information Report दर्ज की थीं. इस आधार पर ईडी ने जांच शुरू की.
ईडी की जांच में पता चला कि साजिद ने अपने साथियों और गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर वसूली, धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र आदि जैसी आपराधिक गतिविधियों से 4.30 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे. इसके बाद उसने अपराध से कुल आय (पीओसी) का उपयोग अचल संपत्तियां खरीदने और अपने संगठित अपराध सिंडिकेट की अन्य आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए किया.
ईडी ने इससे पहले पीएमएलए 2002 के तहत साजिद उर्फ सज्जू गुलाम मोहम्मद कोठारी, अल्लारखा गुलाम मुस्तफा शेख और अन्य के नाम पर 4.21 करोड़ रुपए मूल्य की 31 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष अदालत के समक्ष दायर अभियोजन शिकायत में उक्त कुर्क संपत्तियों को जब्त करने का भी अनुरोध किया है.
इस मामले में Enforcement Directorate की टीम आगे की जांच कर रही है.
–
डीकेपी/
You may also like
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की` दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
एचईसी मजदूर कर्मी एकजुटता के साथ करें आंदोलन तेज : भवन
अच्छा ओलंपियन बनने के लिए 10 हजार घंटे का अभ्यास जरूरी : मधुकांत
सिवनीः संदिग्ध आचरण पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित
राजगढ़ः दो महिलाओं की मौत के मामले में आरोपित कार चालक को सात साल की सजा