Mumbai , 12 अगस्त . अभिनेत्री अनीता हसनंदानी इन दिनों रियलिटी शो ‘छोरियां चाली गांव’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में अभिनेत्री ने दोस्ती की मिसाल पेश की. हालिया एपिसोड में अनीता ने अपनी करीबी दोस्त ऐश्वर्या खरे की गैरमौजूदगी में उनका पक्ष लेते हुए कहा, “मैं अपनी दोस्त के लिए लड़ूंगी.”
शो के नए एपिसोड में एरिका पैकर्ड ने अपनी सबसे करीबी दोस्त ऐश्वर्या खरे को ही बाहर करने का फैसला लिया. यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था, खासकर अनीता के लिए, क्योंकि दो एपिसोड पहले ही एरिका ने ऐश्वर्या को अपनी ‘सब कुछ’ बताया था.
खास बात यह है कि जब एरिका ने यह फैसला तब सुनाया, जब ऐश्वर्या वहां मौजूद नहीं थीं. अनीता ने अपनी दोस्त की अनुपस्थिति में उनका पक्ष लिया और कहा, “मैं अपनी दोस्त के लिए लड़ूंगी.”
अनीता का मानना है कि अगर ऐश्वर्या वहां होतीं, तो वह खुद अपनी बात रखतीं. अनीता के अलावा शो के होस्ट रणविजय ने भी ऐश्वर्या का समर्थन किया.
इसके बाद ऐश्वर्या को अपने नामांकन के बारे में पता चला, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह जगह हर तरफ से आपकी परीक्षा लेती है.”
बता दें, लेटेस्ट एपिसोड में वोटिंग राउंड के दौरान ऐश्वर्या ने एरिका का नाम लिया था ताकि वो ‘बसेरा’ की मालकिन बन सकें.
ऐश्वर्या ने कहा, “हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, एक-दूसरे का साथ देते थे. ये सब तो बस एक खेल का हिस्सा है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो जाएगा. जब नोमिनेशन में एरिका ने मेरा नाम लिया, तो मुझे ये सब बदला लगा. उसके पास और भी नाम थे, लेकिन उसने फिर भी मेरा नाम चुना, जिससे पता चलता.”
इस बीच, एरिका ने भी अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा, “यह गेम की एक रणनीति थी और आगे बढ़ने के लिए जरूरी भी था. “
–
एनएस/केआर
You may also like
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी, जानें 13 से 15 अगस्त तक कौन- कौन से रास्ते रहेंगे बंद
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहेˈ हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाना है 'खतरनाक', सरकार ने दी चेतावनी
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छरˈ चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को