New Delhi, 6 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार में दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ओवैसी लगातार झूठ बोलकर देश और मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
तरुण चुघ ने ओवैसी के बयान पर कहा कि यह सब तुच्छ वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का मस्जिद, दरगाह या कब्रिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. इस कानून का मकसद जकात के धन को सीधे गरीब मुस्लिम, विधवाओं, बेसहारा बच्चों और पसमांदा मुस्लिमों तक पहुंचाना है. वक्फ संपत्ति को भू-माफिया और भ्रष्टाचार के चंगुल से निकालकर जरूरतमंद मुस्लिम समाज के हित में लगाने के लिए यह कानून है.
इसके साथ ही तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार विदेशी टूलकिट के तहत देश के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. देश के संस्थानों, लोकतंत्र, नेतृत्व और नीतियों के खिलाफ विदेश में जाकर बोलना, भ्रम फैलाना और झूठ फैलाना उनकी आदत बन चुकी है.
तरुण चुघ ने 2014 के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति को उखाड़ फेंका और Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में ईमानदार Government बनाई. वहीं, जिन युवराज-युवरानियों ने 2004 से 14 तक देश के खजाने को लूटा, 12 लाख करोड़ रुपए की ठगी की, कोयला, कोलगेट, 2जी जैसे कई घोटाले किए, उन्हें जनता ने कान से पकड़कर सत्ता से बाहर जाने का रास्ता दिखाया.
उन्होंने कहा कि मोदी Government ने पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक और प्रभावशाली कार्य कर यह साबित किया है कि ईमानदारी और विकास ही असली राजनीति है. देश का जन-जन राहुल गांधी जैसे नौसिखिया युवराज और युवरानियों को लगातार दो दर्जन चुनाव हरा चुका है और अब भी जन-जन का फैसला है कि देश के खिलाफ बोलने वाले दल विपक्ष में बैठेंगे.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
W,W,W: Sophie Ecclestone ने रचा इतिहास, बनीं England Women's के लिए तीसरी सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाली खिलाड़ी
भारत में दिखेगी कोरियाई संस्कृति की झलक, दिल्ली और मुंबई में कार्यक्रम
बिहार में फिर से आ रही एनडीए की सरकार : विधायक युद्धवीर सेठी
प्रसिद्ध अभिनेता और लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित
देश के चर्चित IPS ने खुद को गोली से उडाया, IAS पत्नी जापान दौरे पर-दहले लोग