Mumbai , 27 अगस्त . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रही है और इस इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां अब सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, social media पर भी काफी सक्रिय हैं. इनमें से एक नाम है निधि झा का, जो अपनी खूबसूरती, अभिनय और सादगी के लिए जानी जाती हैं. चाहे त्योहार हो या कोई खास मौका, निधि अपने फैंस को हर पल से जोड़े रखती हैं.
उन्होंने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर एक खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें वह पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में निधि झा अपने घर के फर्श पर बैठी हुई दिख रही हैं. उनके पीछे बेहद सुंदर गणपति बप्पा की मूर्ति रखी है. वह हाथ जोड़कर भगवान गणेश को नमन कर रही हैं और कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए देख रही हैं.
उन्होंने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है, जो उन पर काफी अच्छी लग रही है. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और हाथों में हरे रंग की चूड़ियां पहनी हैं, जो उनके लुक को और भी पारंपरिक बना रही है. पैरों में पायल भी दिखाई दे रही है.
खास बात यह है कि फोटो में उनके दो प्यारे पालतू डॉग्स भी नजर आ रहे हैं, जो उनके पास बैठकर इस खास पल का हिस्सा बन रहे हैं.
फोटो के साथ निधि ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, “भगवान गणेश हमें चुनौतियों पर विजय पाने की शक्ति, सही चुनाव करने की बुद्धि और सकारात्मकता फैलाने का प्रेम प्रदान करें.”
निधि की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
कई फैंस ने कमेंट्स में लिखा, “जय श्री गणेश.”
वहीं कुछ लोगों ने उनके ट्रेडिशनल लुक की तारीफ की और कहा कि वह बहुत सुंदर लग रही हैं. इसके अलावा, कमेंट्स में लोगों ने इमोजी भी भेजे.
–
पीके/एबीएम
You may also like
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने की साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…`
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
राज सिंह चौधरी ने 'अंतरद्वंद' की 15वीं वर्षगांठ पर साझा किए अनुभव
राजस्थान में बाघों का भविष्य संकट में! रणथंभौर और सरिस्का से रहस्यमय तरीके से लापता हुए 13 शेर, जांच में जुटा वन विभाग
वीवो T4x 5G बनाम वीवो Y29 5G: 14,000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प?