रांची, 25 जून . रांची जिले के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कोचो पंचायत के मारदू गांव में एक घर में घुस आए बाघ को 14 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. पलामू के बेतला स्थित टाइगर रिजर्व से पहुंची विशेष टीम उसे घर से निकालकर बुधवार शाम करीब 6.30 बजे पिंजरे में लाने में सफल रही. बताया गया है कि यह रॉयल बंगाल प्रजाति का टाइगर है.
रांची के मुरी स्थित हिंडालको के कारखाने में नाइट शिफ्ट का काम करने वाले पूरन चंद बुधवार सुबह 4.30 बजे घर पहुंचने के बाद बकरी को बाहर निकाल रहे थे, तभी बाघ घर के अंदर दाखिल हो गया. घर के एक कमरे में दो बच्चियां सो रही थीं. पूरन चंद सावधानी बरतते हुए दोनों बच्चियों को लेकर दबे पांव जल्दी से बाहर निकले और घर के बाहर लगे लोहे के दरवाजे को बंद कर दिया.
इसकी जानकारी मिलते ही देखते-देखते गांव में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पूरे इलाके में सुबह से लेकर शाम तक भय और कौतूहल का माहौल बना रहा. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी सक्रिय हुई.
रांची के वन प्रमंडल पदाधिकारी की सूचना के आधार पर रांची के सदर एसडीओ ने इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी. पुलिस ने घर के बाहर मौजूद लोगों को दूर हटाया. वन विभाग ने पहले ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया था, लेकिन वह बाघ को काबू करने में सफल नहीं हो सकी.
इसके बाद वन विभाग के आला अधिकारियों ने पलामू के बेतला स्थित टाइगर रिजर्व से टीम को बुलाया. पकड़े गए बाघ की लंबाई करीब छह फीट है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह बाघ रांची के तमाड़, खूंटी और आसपास के कई इलाकों में कई दिनों से भटक रहा था. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को पहले भी दी गई थी.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
जिसे डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, वो अर्थी पर लेटने से पहले हो गया जिंदा... हरियाणा में ये कैसा चमत्कार
बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फ्री बिजली से सीधा फायदा
प्रेमजाल, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग... मेरठ की प्रिया को छांगुर बाबा के गुर्गे बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया, जानिए पूरा मामला
मोहम्मद सिराज के साथ बहुत गलत हुआ, वर्कलोड मैनेजमेंट पर आकाश चोपड़ा की ये बात BCCI को चुभ जाएगी
Vande Bharat Express: गुड न्यूज! पुणे के लिए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जल्द, रूट, यात्रा समय, टिकट किराया जानें