jaipur, 12 अक्टूबर . केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगामी jaipur दौरे के मद्देनजर Chief Minister भजनलाल शर्मा ने Sunday को सीतापुरा स्थित जेईसीसी पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
Chief Minister ने सुरक्षा, मंच एवं तकनीकी सेटअप, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और अतिथि प्रोटोकॉल की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं संपूर्ण समन्वय और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं.
Monday को होने वाले कार्यक्रम में अमित शाह नए आपराधिक कानूनों पर प्रस्तावित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसमें प्रदेशभर से अधिकारी और कानूनविद शामिल होंगे. Chief Minister ने अधिकारियों से कहा कि यह कार्यक्रम जनता के लिए कानून और न्याय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने का अवसर है, इसलिए सभी व्यवस्थाओं में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को Rajasthan की राजधानी jaipur में रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री सीतापुरा स्थित जेईसीसी में नए आपराधिक कानूनों पर प्रस्तावित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
डीजी सिविल राइट मालिनी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का jaipur दौरा है. उन्होंने बताया कि नए आपराधिक कानूनों को लागू हुए एक साल हो गया है.
इन कानूनों के प्रावधानों और आम आदमी को मिलने वाली राहत को उजागर करने के लिए Union Minister 13 अक्टूबर को जेईसीसी सीतापुरा में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद, यह प्रदर्शनी 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी.
इस आयोजन के माध्यम से, नए कानूनों के प्रावधानों और लाभों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रदर्शनों, प्रदर्शनों, पोस्टरों और दृश्य-श्रव्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
दिल्ली-एनसीआर आवासीय बाजार ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज : रिपोर्ट
Amit Shah ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं` दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने रणजी ट्रॉफी में बिहार के उपकप्तान
IND vs AUS: रोहित बाहर, यशस्वी-गिल ओपनर, 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज, पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11