बीजिंग, 2 जुलाई . वर्ष 2025 विश्व मानव रूपी रोबोट खेल समारोह 14 से 17 अक्टूबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित होगा. खेल समारोह आयोजन समिति ने हाल ही में दूसरी बार न्यूज ब्रीफिंग की और दूसरे जत्थे के खेलों और खेल समारोह के चिन्ह की डिजाइन योजना सार्वजनिक बनाई.
बता दें कि इस मई में आयोजन समिति ने पहले समूह के खेल घोषित किए, जिनमें प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल, प्रदर्शन खेल और एप्लिकेशन खेल तीन वर्गों के 18 इवेंट शामिल हैं. इसके अलावा तीन गैर मानवरूपी रोबोट इवेंट भी निर्धारित किए गए, जिनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस शामिल हैं.
दूसरे समूह के खेलों में अतिरिक्त मार्शल आर्ट समेत दो प्रदर्शन इवेंट्स और एक एप्लिकेशन इवेंट शामिल हुए हैं.
आयोजन समिति के अधिकारी चांग हुआ ने बताया कि प्रतियोगिता के इवेंटों की वृद्धि से वर्तमान वर्ष का खेल समारोह अधिक रंग-बिरंगा होगा. इन स्पर्द्धाओं और प्रदर्शन इवेंटों से मानव रूपी रोबोट की तकनीकी शक्ति दिखाई जाएगी और मानव रूपी रोबोट प्रतियोगिता का विशिष्ट आकर्षण दर्शाया जाएगा और आधुनिक प्रोद्योगिकी तथा आम लोगों के बीच फासला कम किया जाएगा.
न्यूज ब्रीफिंग में इस खेल समारोह का चिन्ह भी सार्वजनिक किया गया. वह नंबर शून्य और एक से गठित रोबोट है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post वर्ष 2025 विश्व मानव रूपी रोबोट खेल समारोह पेइचिंग में आयोजित होगा first appeared on indias news.
You may also like
दिनदहाड़े 90 लाख की लूट से दहला कोटा! चाकू की नोक पर ज्वेलर्स कर्मचारी से की लूट, व्यापारियों ने की सख्त कार्यवाही की मांग
Ramayana First Look: रणबीर की फिल्म 'रामायण' का पहला लुक पोस्टर रिलीज, राम के अवतार में नजर आए.....
जनिथ लियानागे Rocked तंजिद हसन Shocked, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO
जोजोबा ऑयल: सिर्फ कुछ हफ्तों में बालों को बनाए मजबूत, घने और चमकदार
दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, रोहित पवार बोले- इस पर राजनीति करने वाले मांगे माफी