Mumbai , 22 सितंबर . Bollywood Actress सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति जहीर इकबाल उनका राशिफल पढ़ते नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पति जहीर इकबाल मेरा राशिफल पढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि उनका सप्ताह इतना अच्छा नहीं जाने वाला है.”
इस वीडियो में जहीर कार में बैठे हुए अपने फोन पर सोनाक्षी सिन्हा का राशिफल पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जहीर सोनाक्षी को जून गर्ल बताते हुए कहते हैं कि हंसी, नाटकीय पल और लगातार सवाल-जवाब उनकी पत्नी की पहचान है. वह पूरे दिल से प्यार करती है और बदले में खुलकर प्यार की उम्मीद रखती है. सोनाक्षी के बारे में बताते हुए जहीर आगे कहते हैं, “उसे पसंद हैं लंबे फोन कॉल, सरप्राइज, इमोशनल करने वाली बातें, भरोसा और सकारात्मकता. यही है उसकी जून गर्ल की पहचान.”
यह सुनकर सोनाक्षी सिन्हा उनसे कहती हैं, “तुम इतने अजीब क्यों हो?”
इस पर जहीर कहते हैं, “मैं तुम्हें जानता हूं. मैं जानता हूं जून गर्ल्स कैसी होती हैं, प्यारी पत्नी.”
यह वीडियो दोनों के प्यारे रिश्ते की झलक पेश करता है. दोनों अक्सर ऐसी प्यारी नोक-झोंक वाली वीडियो शेयर करते रहते हैं.
कुछ दिन पहले जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के Bollywood में 15 साल पूरे होने पर एक भावुक पोस्ट के साथ जश्न मनाया था. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल पूरे करने की बधाई! 15 साल की शानदार यात्रा, बेबी. इस दुनिया में मुझसे अधिक कोई तुम पर गर्व नहीं कर सकता. ये तो सिर्फ शुरुआत है. बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट वाइफ हमेशा के लिए.”
इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी उन्हें धन्यवाद देते हुए कमेंट किया था कि वे भी उनसे बहुत प्यार करती हैं.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जून, 2024 को शादी की थी. Mumbai में सोनाक्षी के घर पर हुई यह शादी एक निजी समारोह था, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. बाद में एक भव्य रिसेप्शन दिया गया था, जिसमें फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं थीं.
–
जेपी/एएस
You may also like
केरल : प्रियंका गांधी ने वायनाड में 'पेयजल परियोजना' का उद्घाटन किया
यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम लगाए गए
'रोई रोई बिनाले' में जुबीन गर्ग की रिकॉर्डिंग वाली आवाज होगी इस्तेमाल, निर्देशक ने किया ऐलान
ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने चंद्रशेखर पोल के निधन पर दुख जताया
जुबीन गर्ग की मौत की होगी न्यायिक जांच, सीएम ने हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में बनाया आयोग