कुरुक्षेत्र, 3 अक्टूबर . Haryana के कुरुक्षेत्र में Friday को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानून को लॉन्च किया और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने Haryana में लगातार तीसरी बार भाजपा को बहुमत देने के लिए आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही जनता को सतत विकास का भरोसा दिलाया.
नए क्रिमिनल लॉ को लागू करने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरी प्रक्रिया भी देखी कि किस तरीके से मामलों को हल किया जाएगा. इसके लिए Police अधिकारियों और कलाकारों ने एक पूरा एक्ट किया, जिसमें क्राइम की सूचना मिलने से लेकर आरोपी को सजा मिलने तक के सभी स्टेज को दिखाया गया.
Haryana में नए क्रिमिनल लॉ से जनता को अपराध और मुकदमों में लंबी कोर्ट-कचहरी से राहत मिलेगी. अब कोई भी नागरिक किसी भी थाने में जीरो First Information Report दर्ज करवा सकेगा, जिसे 15 दिन में संबंधित थाने में ट्रांसफर करना अनिवार्य होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिरह और अपील होगी. यौन अपराधों में पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी होगी. विदेश में गैंगस्टरों पर भी भारतीय अदालतें मुकदमा चला सकेंगी.
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि Chief Minister नायब सिंह सैनी Government ने आज 825 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जनता के लिए चार विकास कार्यों का लोकार्पण और आठ विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है.
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता का विकास करना है और इसी लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है.
शाह ने कहा कि भाजपा भेदभाव में यकीन नहीं रखती है. हम सभी जाति और सभी धर्मों के लोगों को समान मानते हैं. पहले मनोहर लाल खट्टर ने और अब नायब सैनी ने Haryana के विकास के लिए कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने उस धारणा को खत्म करने का काम किया है, जिसमें कहा जाता था कि एक Government आती है तो एक जिले का विकास होता है और दूसरी Government आती है तो दूसरे जिले का विकास होता है, बाकी का Haryana लाइन में ही खड़ा रहता था. लेकिन, भाजपा सभी जिलों, सभी राज्यों और देश के विकास में भरोसा रखती है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
बिहार चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए पटना पहुंचा ईसीआई का प्रतिनिधिमंडल
राहुल गांधी का राजनीतिक करियर खतरे में: गौरव वल्लभ
स्टील प्लांट द्वारा वन भूमि अतिक्रमण, ओडिशा सरकार, कलेक्टर को एनजीटी नोटिस
साम्ब शिव महोत्सव भारत की संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास : आचार्य जोनास मसेट्टी
दिल्ली भाजपा प्रमुख ने स्वास्थ्य सेवाओं पर 'आप' की भ्रामक टिप्पणियों की आलोचना की