अयोध्या, 9 अक्टूबर . अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में Thursday को एक घर में धमाका होने से वह गिर गया. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे.
वरिष्ठ Police अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना पूरा कलंदर के पगला भारी गांव से खबर मिली कि गांव के बाहर बने एक मकान की छत गिर गई, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ. राहत और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इस हादसे में पांच लोगों के मरने की खबर है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहां भारी मलबा था, जिसे हटा दिया गया.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बर्तन क्षतिग्रस्त होकर बिखरे हुए हैं. आसपास के खेतों में लगी फसलों की भी जांच की जा रही है. सभी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी.
वरिष्ठ Police अधीक्षक ने आगे कहा कि यह मकान पप्पू गुप्ता का है, जो पहले गांव में रहते थे और अब कुछ समय से इस मकान में रह रहे थे. उनके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, क्योंकि आसपास कोई पड़ोसी नहीं है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी निखिल टी ने बताया कि विस्फोट के बाद एक मकान की छत गिरने की सूचना मिली थी. तत्काल राहत बचाव का कार्य शुरू किया है. मकान का मलबा हटा दिया है. पांच लोगों की मौत को अस्पताल ने डिक्लेयर किया है. घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है.
उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किचन में गैस और कुकर की वजह से विस्फोट हुआ है. घटना की जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. प्रशासन ने हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है. घटना ने इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है. सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर Police और प्रशासन सतर्क हैं.
— आईएनएस
विकेटी/पीएसके
You may also like
असम सरकार दो लाख नौकरियों की नियुक्तियों के करीब : मुख्यमंत्री
बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस पर विवाद
रोजाना 2 कप चकोतरा का करे सेवन और` सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ
Jharkhand Crime : पलामू में रिश्तों का खून ,देवर ने कुल्हाड़ी से काट डाली भाभी की गर्दन, गांव में मचा हड़कंप
Jokes: तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए, पहला एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकलते हैं, पढ़ें आगे