पटना, 7 जुलाई . उद्योगपति गोपाल खेमका हत्या मामले में बिहार पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने इसे लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि हर संभावित एंगल से हत्याकांड की जांच जारी है और पुलिस केस क्रैक करने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में सोमवार को डीजीपी ने कहा कि मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. हम लोग केस के काफी नजदीक हैं. एक-दो दिनों में पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पटना के बांकीपुर क्लब का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, लेकिन वहां सीसीटीवी का बैकअप उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
इससे पहले, रविवार को डीजीपी ने बताया था कि पटना और वैशाली जिलों में रातभर छापेमारी की गई. कई ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस की टीमों ने दर्जन भर से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी की मोटरसाइकिल को ट्रैक किया गया है. हालांकि, हमलावर ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसके चेहरे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
बता दें कि शुक्रवार (4 जुलाई) देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित रामगुलाम चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी को इस मामले में जल्द से जल्द ठोस नतीजे तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की तमाम खुफिया इकाइयों को भी इस केस में एक्टिव कर दिया गया है.
इस हत्याकांड से व्यापारी वर्ग में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है. व्यवसायियों ने सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
–
पीएसके/केआर
You may also like
कारगिल विजय दिवस मनाने की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें : पीएस चौहान
सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर ये बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 12 लोग घायल, 4 को अलीगढ़ रेफर
7 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इन आदतों को अपनाकर, बुढ़ापे में कमजोर हड्डियों की समस्या को कहें अलविदा