बीजिंग, 12 जुलाई . चीन के शांगहाई शहर में बहुराष्ट्रीय निगमों के क्षेत्रीय मुख्यालयों और अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के 41वें बैच के प्रमाणन और विदेशी निवेश हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया गया.
30 नव मान्यता प्राप्त बहुराष्ट्रीय निगमों के क्षेत्रीय मुख्यालयों और 15 विदेशी-वित्त पोषित अनुसंधान एवं विकास केंद्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. लगभग 3.68 अरब अमेरिकी डॉलर के कुल निवेश के साथ 56 विदेशी निवेश परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें से 33 परियोजनाओं पर साइट पर हस्ताक्षर किए गए.
बहुराष्ट्रीय निगमों और विदेशी वित्त पोषित अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के अधिकांश क्षेत्रीय मुख्यालय, जिन्हें इस बार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, शांगहाई के प्रमुख विकास उद्योगों से हैं, जिनमें बायोमेडिसिन, बुद्धिमान विनिर्माण, फैशन उपभोक्ता वस्तुएं आदि शामिल हैं. कंपनियों का स्तर ऊंचा है, जिसमें 7 फॉर्च्यून 500 कंपनियां, ग्रेटर चीन और उससे ऊपर के 5 क्षेत्रीय मुख्यालय और 1 व्यावसायिक इकाई मुख्यालय हैं.
इस बार हस्ताक्षरित विदेशी निवेश परियोजनाओं में मुख्य रूप से बायोमेडिसिन, फैशन उपभोक्ता वस्तुएं, वित्त, ऑटोमोबाइल, व्यापार सेवाएं जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं, साथ ही, डिजिटल अर्थव्यवस्था और हरित एवं निम्न कार्बन जैसे नए क्षेत्र भी शामिल हैं.
आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से मई तक, शांगहाई में लगभग 2,500 नए विदेशी निवेश वाले उद्यम स्थापित किए गए, जिनमें विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग 7.6 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा. इस शहर में बहुराष्ट्रीय निगमों और विदेशी वित्त पोषित अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के क्षेत्रीय मुख्यालयों की संख्या क्रमशः 1,042 और 605 तक पहुंच गई है, जिससे यह चीन की मुख्य भूमि में बहुराष्ट्रीय निगमों और विदेशी वित्त पोषित अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के क्षेत्रीय मुख्यालयों की उच्चतम सांद्रता वाला शहर बन गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post शांगहाई : बहुराष्ट्रीय निगमों के 30 क्षेत्रीय मुख्यालयों को मान्यता प्राप्त, 56 नई विदेशी निवेश परियोजनाओं पर हस्ताक्षरित first appeared on indias news.
You may also like
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का डांस वीडियो बना वायरल
दिलचस्प पहेलियाँ: दिमागी कसरत के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
एआईआईए का राष्ट्रीय सेमिनार, आयुर्वेदिक सर्जरी के नए रुझानों पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश: जबलपुर से 101 कांवड़ियों ने बैजनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान, 36 वर्षों से बना हुआ है आस्था का क्रम