केदारनाथ/बद्रीनाथ, 26 अप्रैल . उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार को केदारनाथ और बद्रीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इन धार्मिक धामों पर चल रहे विकास कार्यों और निर्माणों का उन्होंने निरीक्षण किया.
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने मंदाकिनी और सरस्वती नदियों पर बनाए गए बेली ब्रिज के बारे में बताया कि इस पुल का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में और अधिक सुविधा तथा सुगमता होगी. उन्होंने आस्था पथ पर बने रेन शेल्टरों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इन रेन शेल्टरों में एलईडी साइनेज लगाए जाने चाहिए, ताकि यात्रियों को यह स्पष्ट जानकारी मिल सके कि शौचालय, मेडिकल सहायता और अन्य जरूरी सुविधाएं किस स्थान पर उपलब्ध हैं.
उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएम) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में बने सभी कॉटेजों की मरम्मत समय पर पूरी की जाए और उनकी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी कर ली जाएं. उन्होंने रुद्र प्वाइंट और घोड़ा पड़ाव जैसे स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा, विश्राम और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की.
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि केदारनाथ यात्रा से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं. शेष कार्य भी यात्रा प्रारंभ होने से पहले पूरे कर लिए जाएंगे. जिलाधिकारी ने बताया, “पैदल मार्ग, ठहरने की व्यवस्था, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, संचार सुविधा एवं आपातकालीन व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सभी पड़ावों पर मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित कर दी गई हैं.”
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया, “सुरक्षा दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं. यात्रा मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है. अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से यात्रा मार्ग की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रा अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पहले से ही विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, ताकि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति न बने. पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें भी यात्रा मार्ग पर सक्रिय रहेंगी, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.”
इसी सिलसिले में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन बद्रीनाथ पहुंचे. उन्होंने बद्रीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान कार्यों और एराइवल प्लाजा, सिविक एनीमिटी सेंटर, बद्रीश और शेषनेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यदायी संस्था को सिविक एमिनिटी सेंटर, एराइवल प्लाजा और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर का काम मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यदायी संस्था को हॉस्पिटल को अगस्त तक हैंडओवर करने और रिवर फ्रंट के एफ और जी फेस के कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेयजल, बिजली आपूर्ति, शौचालयों का कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही मास्टर प्लान के तहत ब्रह्म कपाल, रिवर फ्रंट, आस्था पथ, एराइवल प्लाजा, दर्शन लाइन का कार्य कपाट खुलने तक पूरा कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया, “धाम में पहुंचे व्यापारियों और अन्य लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन का संयोजन भी शुरू कर लिया गया. धाम में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से शौचालयों को दुरुस्त कर लिया गया है.”
जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को बताया, “धाम के आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण भी तेजी से किया जा रहा है. नगर सफाई की व्यवस्था को लेकर पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है. साथ ही धाम में क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का सुधारीकरण किया जा रहा है जिसका कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. पुलिस की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक व्यवस्था की जा रही हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं.”
–आईएनएस
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
हथकड़ी लगाकर एक-दूसरे साथ ये काम कर रहा था कपल. जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल ⤙
मछुआरे ने पकड़ी प्रेग्नेंट मछली, पेट चीरा तो अंदर निकला इंसानी शक्ल वाला बेबी ⤙
स्टील या लकड़ी की रेलिंग को साफ करना हो रहा मुश्किल? इन टिप्स से करें सफाई, काम आएगा नुस्खा ⤙
पत्नी ने घर में किया 5 साल तक काम, तो कोर्ट ने तलाक के बाद पति से दिलवाए 5 लाख ⤙
सड़क पर लगाता है चाय का ठेला, एक कप चाय की कीमत 1000 रुपए, जाने वजह ⤙