Next Story
Newszop

बरेली रेंज में कांवड़ यात्रा की पुख्ता तैयारियां, डीजीपी ने दी जानकारी

Send Push

बरेली, 10 जुलाई . उत्तर प्रदेश के बरेली के डीआईजी अजय साहनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के लिए बरेली रेंज में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जिले में यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

डीआईजी ने बताया कि रेंज को 8 सुपर जोन, 26 जोन, 78 सब-सेक्टर और 218 सेक्टर में बांटा गया है. करीब 6,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा, 26 पीएसी प्लाटून, एक आरएएफ कंपनी और बरेली की संवेदनशीलता को देखते हुए एक फ्लड रिलीफ प्लाटून भी लगाई गई है ताकि डूबने की घटनाओं को रोका जा सके. कांवड़ समितियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जैसे ग्राम प्रधानों, के साथ बैठकें की गई हैं.

उन्होंने बताया कि कांवड़ियों को अपने पहचान पत्र साथ रखने और कांवड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें पूरे श्रावण मास में बंद रहेंगी. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी ताकि कोई असामाजिक तत्व पथराव या अन्य गड़बड़ी न कर सके.

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने पहले कांवड़ यात्रा के दौरान मुकदमे दर्ज हुए लोगों को चिह्नित किया है और उन्हें नोटिस भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

डीआईजी ने बताया कि सभी तैयारियां ऐसी हैं कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो. साहनी ने सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सभी जिला पुलिस प्रमुखों के साथ बैठकें हो चुकी हैं, और Friday से कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू होगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि बरेली रेंज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

एसएचके

The post बरेली रेंज में कांवड़ यात्रा की पुख्ता तैयारियां, डीजीपी ने दी जानकारी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now