जम्मू, 2 जुलाई . जम्मू ‘बम-बम भोले’ के नारों से गूंज रहा है. भगवान शिव शंकर के जयकारों के बीच भगवती नगर बेस कैंप से बुधवार सुबह अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से पहला जत्था रवाना हुआ. पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए. पूजा के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पहले चरण में लगभग 4500 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ. उपराज्यपाल ने कहा, “एक बार फिर जम्मू में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन देखने को मिल रहा है. यह आतंकवाद पर एक बहुत बड़ा तमाचा है कि देशभर से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं.”
एलजी मनोज सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान शिव के पवित्र निवास तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सभी के लिए शांति और आशीर्वाद के लिए बाबा अमरनाथ से प्रार्थना की.
पहले जत्थे में शामिल एक महिला ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगा है. हमें इस बात की भी खुशी है कि हम पहले जत्थे के साथ रवाना हो रहे हैं.
सुरक्षा के मसले पर श्रद्धालुओं ने कहा कि जब तक हमारी सेना और प्रधानमंत्री मोदी हैं, तब तक कोई हमारा ‘बाल भी बांका’ नहीं कर सकता है. हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. एक व्यक्ति ने कहा, “हम लोगों को यही संदेश देंगे कि बिना डर के यहां आएं. बिंदास होकर इस यात्रा के लिए पहुंच सकते हैं.”
पुरानी मंडी मंदिर के महंत रामेश्वर दास ने कहा कि यात्रा में लोगों के मन में उत्साह है. लोगों में निडरता है, भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. बाबा के दर्शन के लिए सरकार ने बहुत अच्छी सुविधाएं दी हैं. पहले के मुकाबले इस बार यात्रा अच्छी होगी. निडरता के साथ भक्त यात्रा के लिए निकलकर आ रहे हैं. लोगों में किसी तरह का कोई डर नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज का दिन उन लोगों के लिए मुंहतोड़ जवाब है, जो इसे कमजोर करने के प्रयास करते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि यात्रा इस बार और भी अच्छी होने वाली है.
–
डीसीएच/एएस
The post अमरनाथ यात्रा : भगवान भोले के जयकारों के साथ जम्मू से पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी first appeared on indias news.
You may also like
ट्रंप का बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी कांग्रेस में पास
पैसे वालों की पहली पसंद बनी BMW! EV सेल में 234% की छलांग, रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री दर्ज
एजबेस्टन में 587 रन के बावजूद भी भारत की जीत पर सवाल? जानिए आंकड़े और रणनीति
सर्वार्थ सिद्धि योग में चमकेगा प्यार का सितारा, 3 मिनट के वायरल फुटेज में देखे किन राशियों की लव लाइफ में आएगा बड़ा मोड़
क्या 'कालीधर लापता' ने ओटीटी पर नया मुकाम हासिल किया? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!