jaipur, 12 अक्टूबर . गांधी नगर थाना इलाके में एक स्कूल के टॉयलेट में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. बच्ची के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपित को पकड़कर Police के हवाले कर दिया. इस संबंध में बच्ची के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि Saturday को उसकी बच्ची स्कूल गई थी. टॉयलेट जाने पर एक युवक दीवार फांदकर अंदर आया और उसने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची के शोर मचाने पर स्टाफ पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया. Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता-2023, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है. वहीं जांच गांधीनगर एसीपी नारायण कुमार बाजिया को सौंपी गई है. Police आरोपित से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. वहीं Police ने बच्ची का मेडिकल मुआयना करवाया है. Police का कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है.
You may also like
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले केएल राहुल हुए चोटिल, फीजियो को आना पड़ा मैदान के अंदर
यूपी सरकार ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को दी मंजूरी, विशेषज्ञ सेल और सैटेलाइट ऑफिस होंगे स्थापित
अमेरिका के 100% टैरिफ के बाद चीन का कड़ा रुख! चेतावनी देते हुए कहा - 'ये गलत तरीके हैं, इन्हें सुधारो वरना....'
बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए... ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण, नेतन्याहू पर कसा तंज
हथनी का दूध पीना चाहती थी छोटी बच्ची,` पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video