New Delhi, 11 नवंबर . दिल्ली में Monday शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) अलर्ट पर है.
इस क्रम में डीएमआरसी ने बताया कि Wednesday को भी लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा, जबकि अन्य मेट्रो स्टेशन पहले की तरह सुचारू रहेंगे. डीएमआरसी ने बताया कि यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है.
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर कार में धमाका हुआ था. घटना के बाद Police के निर्देश पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 और 4 को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही वॉयलेट लाइन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, कार में धमाका इतना जबरदस्त था कि मेट्रो के एंट्री गेट के शीशे भी टूट गए थे. इस घटना के बाद लाल किला के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए एंट्री बंद कर दी गई थी.
सूत्रों के मुताबिक, cctv कैमरों के जरिए मुख्य मार्गों, बाजारों और मेट्रो रूट्स की लगातार निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम से रियल टाइम मॉनिटरिंग के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा social media पर भी Police की विशेष नजर है. किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली और नोएडा Police ने अपील की है कि लोग घबराएं नहीं, लेकिन किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अनजान वस्तु, या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत Police को दें. शहर में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं और Police चौकसी लगातार बढ़ाई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. आने वाले दिनों में भीड़-भाड़ वाले प्रमुख क्षेत्रों में सघन जांच जारी रहेगी, और गश्ती दल लगातार मूवमेंट में रहेंगे. इस समय नोएडा में सतर्कता की स्थिति बनी हुई है और Police का फोकस पूरी तरह सुरक्षा पर केंद्रित है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

ये 2 चीजेंˈ दांतों पर जमी पीली परत को करेंगी साफ, दांतों को मिलेगी मजबूती, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इस्तेमाल

सबसे शक्तिशाली जड़ीˈ बूटी: 40-80 की उम्र तक भी हेल्दी और बीमारियों से दूर रहने के लिए 5 पावरफुल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ

इस खूबसूरत एक्ट्रेसˈ को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

अगर आपको भीˈ लगती है बार बार नजर, तो आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे﹒

16 साल केˈ छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…﹒




