New Delhi, 13 सितंबर . भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने कड़ा विरोध जताया है. Saturday को पार्टी मुख्यालय में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी क्रिकेटर का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की.
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने किया. उनके साथ बुराड़ी से विधायक संजीव झा, कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार, किराड़ी से पूर्व विधायक ऋतुराज झा, जंगपुरा से पूर्व विधायक प्रवीण देशमुख और यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलकर देश के शहीदों का अपमान कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर में भारतीय नागरिकों का खून बहाया और कई महिलाओं को विधवा बना दिया. ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सरासर गलत है.
सौरभ भारद्वाज ने पाकिस्तानी क्रिकेटर द्वारा social media पर साझा किए गए एक पोस्ट का भी जिक्र किया. भारद्वाज ने इसे “भारत की महिलाओं का अपमान” करार देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की “घिनौनी मानसिकता” को दर्शाता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते. पाकिस्तान ने जब हमारे भाई-बहनों का खून बहाया है तो उनके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों की शहादत का सौदा करने जैसा है.”
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि आम आदमी पार्टी उन बार और क्लबों का भी विरोध करेगी जो भारत-पाकिस्तान मैच का प्रसारण करेंगे. साथ ही उन्होंने देशवासियों और क्रिकेट प्रेमियों से अपील की कि वे इस मैच का बहिष्कार करें और पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद करें.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
थमने का नाम नहीं ले रहा शुभमन गिल का बल्ला, वेस्टइंडीज पर बोला हल्ला... रोहित शर्मा का रिकॉर्ड मिट्टी में मिलाया
भारत के 'डॉन ब्रैडमैन', जिन्हें अपनी टीम में बतौर ओपनर शामिल करना चाहता था इंग्लैंड
अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति पर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा
Video: ट्रेन में खिड़की के पास बैठ मोबाइल यूज कर रही थी महिला, तभी पुलिस वाले ने आकर कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हो गया वायरल
Uttarakhand Government Cancels Graduate-Level Exam Amid Paper Leak Concerns