Mumbai , 11 जुलाई . कमीडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित नए ‘कप्स कैफे’ पर Thursday को हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैफे की टीम का Friday को बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने हार न मानने की बात कही.
नए लॉन्च ‘कप्स कैफे’ कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है, जहां गोलीबारी की घटना हुई. इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है.
कप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे. कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें और सामुदायिकता का भाव हो. हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं. लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभार. आपके प्यार भरे संदेश और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है. यह कैफे आपके विश्वास के कारण ही है. आइए, हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफे को प्यार का स्थान बनाएं.”
कैफे ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस के त्वरित एक्शन के लिए भी धन्यवाद दिया.
कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इसकी बागडोर संभाल रखी है. हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफे की झलकियां साझा की थीं, जिसमें कैफे का इंटीरियर काफी आकर्षक लग रहा था.
कैफे का मेनू भी खास है, जिसमें स्पेशल कॉफी के साथ-साथ लेमन पिस्ता केक, फज ब्राउनी और क्रोइसैन जैसे स्वादिष्ट डेजर्ट शामिल हैं.
कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही ‘कैप्स कैफे’ का उद्घाटन किया था. हमला 10 जुलाई की आधी रात को हुआ. कैफे पर 9 राउंड की फायरिंग की गई. हमलावर ने पूरे हमले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
–
एमटी/केआर
The post ‘कप्स कैफे’ पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- ‘हम हार नहीं मानेंगे’ first appeared on indias news.
You may also like
मंडे को आएंगे Q1 नतीजे उससे पहले इन्वेस्टर्स बेच रहे इस शेयर को; आज ऑल टाइम लो पर पहुंचा भाव
Rajasthan: अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार के इस फैसले को बताया हास्यास्पद
कल 12 जुलाई को त्रिपुष्कर योग का अनुपम संयोग, वृषभ सहित 5 राशियों मिलेगा भाग्य का साथ, शनिदेव दिलाएंगे मनचाहा लाभ
क्या आप तैयार हैं 2025 के AI-पावर्ड स्मार्टफोन्स के लिए?
संसदीय समिति के समक्ष पेश