New Delhi, 23 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में India की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव को सीरीज के पहले 2 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है.
पार्थिव पटेल ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “हम निश्चित रूप से तीसरे वनडे में कुलदीप यादव को खेलते हुए देखेंगे. जहां तक संयोजन की बात है, India को अपने शीर्ष क्रम पर भरोसा करना होगा, चाहे वह प्रदर्शन करे या न करे. बल्लेबाजी में अतिरिक्त सहारे की कोई जरूरत नहीं है. कुलदीप यादव बीच के ओवरों में वो जरूरी विकेट दिला सकते हैं जिनकी India को कमी खल रही है. अगर आपके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं, तो यह खेल का हिस्सा है. आप इसकी भरपाई के लिए लगातार बल्लेबाजों को नहीं जोड़ सकते. ध्यान जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन पर होना चाहिए.”
उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “सहयोगी स्टाफ को कप्तान शुभमन गिल को सिडनी जाते समय टॉस का अभ्यास कराना चाहिए, क्योंकि टॉस ने अब तक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. गेंद काफी स्विंग हुई, ठीक वैसे ही जैसे पर्थ में हुई थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. मेरा मानना है कि India ने यहां काबिले तारीफ क्रिकेट खेला है, खासकर उनके पास तैयारी का जो सीमित समय था, उसे देखते हुए.”
पर्थ वनडे में कुलदीप यादव को नहीं खिलाया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने एडम जांपा को प्लेइंग इलेवन में रखा था. इसका फायदा उन्हें हुआ. जांपा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. अगर India ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में रखा होता, तो मैच का परिणाम विपरीत हो सकता था.
कुलदीप यादव ने 113 वनडे में 181 विकेट लिए हैं.
–
पीएके
You may also like

बंद फ्लैट में लगी आग से घर में भरा धुआं, ताला तोड़ा तो बच्ची की बॉडी मिली, मां भी... एक चूक ने ले ली जान

ISIS की पोशाक पहनकर ली शपथ, फिर दोनों अदनान ने बदल लिया नाम ... दिल्ली को दहलाने के नए प्लान का खुलासा

सिडनी में 'रो-को' का जलवा, अटूट साझेदारी के साथ भारत को दिलाई 9 विकेट से जीत

Eknath Shinde: ठाकरे की एकता से एकनाथ शिंदे को डबल फायदा, मुंबई और ठाणे में बीजेपी बैकफुट पर, समझें समीकरण

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने देश की शान पर पोती कालिख, महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से हुई छेड़छाड़, BCCI ने कही ये बात




