अगली ख़बर
Newszop

पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार: दिलीप जायसवाल

Send Push

Patna, 16 अक्टूबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की Government बनेगी. बिहार भाजपा चीफ ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए एनडीए की एकजुटता का दावा किया.

उन्होंने कहा कि एनडीए ने सबसे पहले सीट बंटवारे की घोषणा की और फिर सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की. दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आपसी खींचतान और सिर फुटव्वल चल रही है.

Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारा नहीं हुआ है. यह उनकी अंदरूनी कलह को दर्शाता है और आगे भी यही स्थिति रहेगी. बिहार की जनता ने पीएम Narendra Modi और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government बनाने का मन बना लिया है.

मुकेश सहनी की महागठबंधन से सीट बंटवारे की मांगों पर जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन का मुकेश सहनी के साथ अन्याय स्पष्ट है. वे उनका अपमान कर रहे हैं. राजद और कांग्रेस लगातार उनकी उपेक्षा कर रहे हैं. यह संदेश सहनी और मल्लाह समुदाय तक पहुंच गया है कि महागठबंधन उन्हें अपमानित कर रहा है. इससे महागठबंधन को भारी नुकसान होगा.

जायसवाल ने एनडीए की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 101 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. एनडीए पहला गठबंधन है जिसने सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची पारदर्शी तरीके से घोषित की. वहीं, महागठबंधन में अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है. जनता समझ रही है कि अगर राजद-कांग्रेस की Government बनी तो बिहार का क्या हाल होगा. यही कारण है कि जनता का भरोसा एनडीए पर है.

महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. हालांकि, सीट बंटवारे से पहले नामांकन दाखिल करने का दौर शुरू हो चुका है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन दाखिल किया. वहीं, अन्य भी नामांकन दाखिल करा रहे हैं.

महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि एक से दो दिनों में सभी चीजें साफ हो जाएंगी. एनडीए को अपने घर की चिंता करने की जरूरत है, हमारे यहां सबकुछ ठीक है.

डीकेएम/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें