बीजिंग, 19 अक्टूबर . कतर के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, Pakistan और अफगानिस्तान ने दोहा की कतरी राजधानी में आयोजित वार्ता के एक दौर के दौरान तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की.
बयान में कहा गया है कि कतर और तुर्कीये की मध्यस्थता से दोनों पक्षों ने शत्रुता समाप्त करने और दोनों पड़ोसी देशों के बीच स्थायी शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने का नेतृत्व किया.
बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष युद्धविराम के स्थायित्व को सुनिश्चित करने और विश्वसनीय और टिकाऊ तरीके से इसके कार्यान्वयन को सत्यापित करने के लिए आने वाले दिनों में अनुवर्ती बैठकें करने पर भी सहमत हुए, जिससे दोनों देशों में सुरक्षा और स्थिरता प्राप्त करने में योगदान मिला.
कतर के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि यह कदम Pakistan और अफगानिस्तान के बीच सीमा तनाव को कम करने और क्षेत्र में स्थायी शांति की ठोस नींव रखने में मदद करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
देवघर में भाई ने भाई को ट्रक से कुचलकर मार डाला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़, स्वदेशी की भारी मांग
मिट्टी के दिये करेंगे दिपावली रोशन, वोकल फॉर लोकल का जबरदस्त असर -धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मिट्टी का दीपक जलाने से होती है मंगल और शनि की कृपा
अयोध्या में 26 लाख 17 हजार 215 दीप एक साथ जगमगाए, फिर बना अनोखा रिकॉर्ड
बाहुबलियों के इर्द-गिर्द घूमती बिहार की राजनीति… 2020 चुनाव में कौन बढ़ाएगा सियासी सरगर्मी?