उन्नाव, 10 जुलाई . उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने Thursday को उन्नाव के निराला नगर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत की. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चल रहे विवाद पर विपक्ष को घेरा.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज में उत्तर प्रदेश में थानों की नीलामी होती थी और अपराध चरम पर था. आज भाजपा सरकार में अपराधी जेल में हैं और प्रदेश में अपराध लगभग समाप्त हो चुका है. उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश को अपनी सरकार का अनुभव है, जब थानों में अराजकता और अपराधियों की मौज थी. भाजपा ने पारदर्शी शासन की शुरुआत की है और 8 सालों में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का काम किया है.
उन्होंने इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना पर दुख जताया और कहा कि यह सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. भाजपा इस घटना की निंदा करती है और पार्टी का कोई समर्थन नहीं है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह जातिवाद और भेदभाव की राजनीति करती है. सपा का एजेंडा समाज को जाति के नाम पर बांटना और विभाजन करना है, लेकिन प्रदेश की जनता अब सपा के चरित्र को पहचान चुकी है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष का घेराव करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिलों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जिलों में आधार कार्ड बनने की दर 115-120 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो देश के औसत 94 प्रतिशत से कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि इस मामले में धांधली हुई है और सरकार इसकी जांच कराएगी.
–
डीकेपी/डीएससी
The post सपा राज में थानों की नीलामी होती थी, अपराध चरम पर था: भूपेंद्र चौधरी first appeared on indias news.
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय