ग्रेटर नोएडा, 25 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा Police ने हत्या के एक संगीन मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. Police के अनुसार, यह मामला Friday को थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुई एक मारपीट की घटना से जुड़ा है, जिसमें दो युवकों को बुरी तरह पीटा गया था.
मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक अनिकेत की इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को मौत हो गई थी. पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़ित सुमित कुमार के भाई ने थाना रबूपुरा में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके भाई सुमित और अनिकेत के साथ लाठी-डंडों से हमला किया.
Police की लगातार कार्रवाई और स्थानीय इंटेलिजेंस की मदद से Saturday को रबूपुरा Police ने इस केस के एक अन्य वांछित आरोपी अंकित पुत्र वीरेन्द्र, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला मीणा ठाकुरान, कस्बा रबूपुरा, को गौर यमुना सिटी के सेक्टर-18 से गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले Police तीन अन्य नामजद आरोपियों, युवराज मीणा, जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा और रचित, को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थाना रबूपुरा प्रभारी के अनुसार, शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार Police टीमों का गठन किया गया है.
Police का कहना है कि अभियुक्तों ने जातिगत आधार पर हमला किया था, जिसके चलते मुकदमे में एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. Police अब गिरफ्तार अभियुक्त अंकित से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारणों और अन्य सहयोगियों की भूमिका को विस्तार से समझा जा सके.
–
पीकेटी/एससीएच
You may also like

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस

अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब

बलरामपुर : प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार




