New Delhi, 29 सितंबर . दक्षिण-पश्चिम जिला की ऑपरेशन सेल की टीम ने अवैध तरीके से India में रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिछले दो वर्षों से बिना वैध वीजा और दस्तावेजों के India में रह रहे थे.
Police ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एफआरआरओ (फरेनर्स रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) दिल्ली की मदद से दोनों के खिलाफ डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अवैध व विदेशी प्रवासियों की पहचान और उन पर कार्रवाई के लिए दक्षिण-पश्चिम जिला Police की कई टीमों को खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का काम सौंपा गया था. इसी क्रम में इंस्पेक्टर विजय बलियान के नेतृत्व और एसीपी विजय पाल सिंह तोमर की देखरेख में एसआई विक्रम, एएसआई मनोज कुमार, एचसी सतपाल समोटा और महिला constable निर्मला की टीम का गठन किया गया.
दिल्ली Police की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर टीम को जानकारी मिली कि महिपालपुर इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक रहने के लिए जगह तलाश रहा है. Police टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की गई. पूछताछ में जब उनसे वीजा और अन्य वैध यात्रा दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. दोनों ने स्वीकार किया कि वे करीब दो वर्ष पूर्व India आए थे और वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी यहीं ठहरे हुए थे.
Police के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में से एक की पहचान मो. अब्दुलअजीज मियां (46) के रूप में हुई. वह बांग्लादेश के टांगाइल जिले का रहने वाला है. वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान मो. रफीकुल इस्लाम (29) के रूप में हुई, जो बांग्लादेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है.
जांच और सत्यापन के बाद दोनों की पहचान पुख्ता की गई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एफआरआरओ दिल्ली के सहयोग से डिपोर्टेशन की कार्यवाही शुरू कर दी गई.
दिल्ली Police ने कहा कि यह सफल ऑपरेशन एक बार फिर दक्षिण-पश्चिम जिला Police के अवैध प्रवासियों के खिलाफ शून्य-सहनशीलता (Zero Tolerance) रुख और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
–
पीएसके
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा