New Delhi, 7 नवंबर . भारती एयरटेल के शेयरों में Friday के कारोबारी दिए एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद लगभग 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर ने इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 4.48 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2,001 रुपए का निचला स्तर छुआ है. इस ब्लॉक डील के तहत 5.1 करोड़ शेयर बिके हैं.
सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (सिंगटेल) के मालिकाना हक वाली प्रमोटर इकाई पेस्टल लिमिटेड लगभग 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है, जिसे 10,300 करोड़ रुपए में बेचा गया है.
डील 2,030 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई है, जो कि कंपनी के शेयर की पिछली बंद कीमत 2,094.90 रुपए की तुलना में 3 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट है. इस ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर के तौर पर जेपी मॉर्गन ने काम किया है.
इससे पहले भी इस वर्ष मई में सिंगटेल ने भारती एयरटेल में अपनी लगभग 1.2 प्रतिशत प्रत्यक्ष हिस्सेदारी 2 अरब सिंगापुर डॉलर में बेच दी थी. सिंगटेल द्वारा यह कदम उसके परिसंपत्ति पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने और शेयरधारकों के रिटर्न को बढ़ाने के लिए एक्टिव कैपिटल मैनेजमेंट के तहत उठाया गया था.
बीते कारोबारी दिन भारती एयरटेल का शेयर एनएसई पर 0.87 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2,095 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था. बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 3.68 प्रतिशत बढ़ा है.
इससे पहले, टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 26 की सितंबर तिमाही के लिए अपने मजबूत नतीजों की घोषणा की थी. कंपनी का ईबीआईटीडीए बढ़कर 29,500 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो कि बीते वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि थी.
कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 52.7 प्रतिशत बढ़कर 6,791 करोड़ रहा, जो कि तिमाही आधार पर 14.2 प्रतिशत की वृद्धि थी. कंपनी का रेवेन्यू 25.7 प्रतिशत चढ़कर 52,145 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो कि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 41,473 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था.
–
एसकेटी/
You may also like

क्या तेज प्रताप यादव BJP में होंगे शामिल? रवि किशन ने तारीफ के साथ इशारों में कही बड़ी बात

पूर्व सांसद ST हसन बोले- हम वंदेमातम् नहीं गाएंगे, मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत करेंगे!

सोशल हाउसिंग को लेकर यूके पीएम स्टार्मर बोले, मेरी सरकार सामाजिक आवास को सबसे ज्यादा दे रही बढ़ावा

पार्थ पवार से जुड़ी लैंड डील रद्द, CM देवेंद्र फडणवीस से मिले अजित दादा, बेटे का बचाव करते हुए क्या कहा?

विश्व कप 2026 के अंतिम छह स्थानों के प्लेऑफ ब्रैकेट ड्रॉ का निर्धारण 20 नवंबर को: फीफा




