New Delhi, 25 अक्टूबर . Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा.
डिप्टी सीएम शिंदे ने से बातचीत में कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र Government ने देशभर में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं और उसका असर बिहार में भी साफ नजर आता है. उन्होंने कहा, “एनडीए की जीत तय है, क्योंकि बिहार की जनता ने देखा है कि जब केंद्र और राज्य की Governmentें मिलकर काम करती हैं तो डबल इंजन की Government लोगों को ज्यादा फायदा पहुंचाती है.”
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व पर लोगों का भरोसा पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है. एकनाथ शिंदे ने कहा, “पीएम मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. आज India का नाम वैश्विक मंचों पर गर्व से लिया जाता है. दुनिया के शीर्ष नेता भी पीएम मोदी की लोकप्रियता और उनके काम को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं.”
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और आज के India में जमीन-आसमान का फर्क है. यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन आज India आत्मविश्वास से भरा हुआ है, देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और इसका श्रेय Prime Minister मोदी के निर्णायक नेतृत्व को जाता है.
शिंदे ने कहा कि जब केंद्र और राज्य Government एक दिशा में काम करते हैं तो योजनाओं का असर सीधा जनता तक पहुंचता है.
Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात पर Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा, “अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद पीएम मोदी ने मुझसे मिलने के लिए समय निकाला, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. ऐसे समय में जब बिहार चुनाव चल रहे हैं, उन्होंने मुझे यह अवसर दिया. मुलाकात के दौरान, हमने दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और Maharashtra के विकास पर भी चर्चा की. वह स्वयं पिछले तीन वर्षों में Maharashtra में हुए विकास से बहुत प्रसन्न थे और हाल ही में नवी Mumbai हवाई अड्डे सहित कई उद्घाटनों के लिए आए थे.”
वहीं, छठ महापर्व के लिए विशेष ट्रेनों से संबंधित राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘एक्स’ पोस्ट पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, “लालू यादव, कृपया मजाक करने के बजाय जिम्मेदारी का भाव दिखाएं. सिर्फ social media ही काफी नहीं है. जिन लोगों ने आपके ‘एक्स’ पोस्ट देखे हैं, उन्होंने तथ्य-जांच की है.”
बता दें कि लालू यादव ने Saturday को आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी. यह भी सफेद झूठ निकला.
उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, ” 20 सालों की एनडीए Government में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते. मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है. कितना शर्मनाक है?”
लालू यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, “डबल इंजन Government की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते हैं. यूपीए Government के बाद से एनडीए Government ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया. ये लोग बिहार विरोधी हैं.”
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

झुनझुना पकड़ा दिया... दिल्ली में AAP ने BJP को इस मुद्दे पर जमकर घेरा, बैठक रही बेनतीजा

'माचिस' के 29 साल पूरे होने पर जिम्मी शेरगिल ने शेयर की पुरानी यादें, ऐसे शुरू हुआ था अभिनय का सफर

बुर्के की आड़ में फल-फूल रहा है आतंकवाद... BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान- चेहरा दिखाकर ही वोटिंग हो

Danapur Assembly Seat: बिहार का कैंटोनमेंट बना इलेक्शन का हॉटस्पॉट! दानापुर में अबकी बार यादव Vs यादव

31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक 'एकता और राष्ट्र निर्माण' के संदेश के साथ मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती




