अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट से फरार ब्रिटिश नागरिक के मामले में एफआईआर दर्ज की

Send Push

New Delhi, 7 नवंबर . दिल्ली Police ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से ब्रिटिश नागरिक के फरार होने के मामले में First Information Report दर्ज की है. इस मामले में Police ने संबंधित एयरलाइंस के स्टाफ से पूछताछ की है.

यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक से भी जुड़ा मामला था. ब्रिटिश नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया और शहरी इलाके में घुस गया. अभी तक इस ब्रिटिश नागरिक को पकड़ा नहीं गया है.

बताया जाता है कि यह मामला 28 अक्टूबर का है. ब्रिटिश नागरिक 28 अक्टूबर को थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां से उसे एयर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट से लंदन जाना था, लेकिन अगले दिन मौका मिलते ही वह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से भाग गया.

दिल्ली Police के अधिकारियों ने बताया कि इस नागरिक को यूके डिपोर्ट किया जाना था. उसे थाईलैंड से दिल्ली होते हुए यूके ले जाना था. हालांकि, दिल्ली में लेओवर और बाकी फॉर्मेलिटी के दौरान वह बाहर निकल आया और फरार हो गया. इमिग्रेशन एरिया से भागने के बाद ब्रिटिश नागरिक शहरी इलाके में प्रवेश कर गया.

फिलहाल, दिल्ली Police और सुरक्षा एजेंसियां ब्रिटिश नागरिक की तलाश में हैं, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ब्रिटिश नागरिक कैसे सुरक्षा घेरे को पार कर शहर तक पहुंच गया?

डीसीएच/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें