New Delhi, 7 नवंबर . दिल्ली Police ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से ब्रिटिश नागरिक के फरार होने के मामले में First Information Report दर्ज की है. इस मामले में Police ने संबंधित एयरलाइंस के स्टाफ से पूछताछ की है.
यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक से भी जुड़ा मामला था. ब्रिटिश नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया और शहरी इलाके में घुस गया. अभी तक इस ब्रिटिश नागरिक को पकड़ा नहीं गया है.
बताया जाता है कि यह मामला 28 अक्टूबर का है. ब्रिटिश नागरिक 28 अक्टूबर को थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां से उसे एयर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट से लंदन जाना था, लेकिन अगले दिन मौका मिलते ही वह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से भाग गया.
दिल्ली Police के अधिकारियों ने बताया कि इस नागरिक को यूके डिपोर्ट किया जाना था. उसे थाईलैंड से दिल्ली होते हुए यूके ले जाना था. हालांकि, दिल्ली में लेओवर और बाकी फॉर्मेलिटी के दौरान वह बाहर निकल आया और फरार हो गया. इमिग्रेशन एरिया से भागने के बाद ब्रिटिश नागरिक शहरी इलाके में प्रवेश कर गया.
फिलहाल, दिल्ली Police और सुरक्षा एजेंसियां ब्रिटिश नागरिक की तलाश में हैं, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ब्रिटिश नागरिक कैसे सुरक्षा घेरे को पार कर शहर तक पहुंच गया?
–
डीसीएच/
You may also like

देसूरी ओसवाल जैन मंदिर में चोरी, मुकुट और छत्र चुराया तो दानपात्र फेंका, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

ग्लोबल साउथ में लीडरशिप रोल...भारत के पास अमेरिका, चीन से एकसाथ निपटने का मौका?

'द फैमिली मैन 3' ट्रेलर: जयदीप अहलावत के जाल में फंसा 'श्रीकांत', मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बने मनोज बाजपेयी

कैपिटल मार्केट्स 'विकसित भारत' विजन के लिए जरूरी, म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास बड़े मौके मौजूद : तुहिन कांत पांडे

दिल्लीः गल्ले से कर्मचारी ले गए 15 लाख, किनारी बाजार में कपड़ा कारोबारी के साथ हुई वारदात




