New Delhi, 6 नवंबर . Union Minister गिरिराज सिंह के हालिया बयान पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने प्रतिक्रिया दी है.
मौलाना साजिद रशीदी ने से कहा, “सवाल अच्छा था, जवाब भी ठीक था, मैं उसकी सराहना करता हूं. लेकिन, एक चिंता और है, जिसका जिक्र नहीं हुआ. आजकल कुछ हिंदू भी बुर्का पहनकर वोट डालने पहुंच जाते हैं. गिरिराज सिंह को यह भी कहना चाहिए था कि फर्जी वोटिंग रोकने के लिए बुर्का पहनकर आने वाले सभी लोगों (चाहे वे भाजपा समर्थक हों या किसी और पार्टी के) को अपना चेहरा दिखाना चाहिए ताकि पहचान की सही तरीके से जांच हो सके.”
उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है और फर्जी मतदान इस पूरी प्रक्रिया को कमजोर करता है. पहचान सत्यापन के समय बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सभी के लिए एक जैसी व्यवस्था होना जरूरी है.
मौलाना ने साफ कहा कि बुर्का किसी समुदाय की पहचान या धार्मिक प्रतीक है, लेकिन जब बात मतदान केंद्र की आती है, तो सुरक्षा और पहचान की पुष्टि सबसे ऊपर रखी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसी भी पोशाक या वेशभूषा का उपयोग पहचान छिपाने और फर्जी वोटिंग के लिए नहीं होना चाहिए. अगर मतदान अधिकारी को शक हो या पहचान की जरूरत पड़े, तो बुर्का पहनकर आने वालों को (चाहे वे किसी भी धर्म या पार्टी से हों) चेहरा दिखाना चाहिए. यह बिल्कुल सामान्य प्रक्रिया होनी चाहिए.
Union Minister गिरिराज सिंह ने वोट देने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ने हर बूथ पर आंगनबाड़ी सेविका की तैनाती की है ताकि अगर किसी को लगे कि बुर्के में कोई संदिग्ध व्यक्ति फर्जी वोट डाल रहा है, तो उसकी पहचान की पुष्टि हो सके.
उन्होंने आगे कहा कि इसे धर्म से जोड़कर ना देखा जाए, क्योंकि यह Pakistan नहीं है, जहां शरिया कानून चलता है. तेजस्वी यादव का राज जीवन में आएगा नहीं, जो यहां शरिया कानून लागू हो जाएगा.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like

PAK vs SA Highlights: क्विंटन डिकॉक ने 7 छक्कों की मदद से तूफानी शतक ठोका, 59 गेंद रहते साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया

अंक ज्योतिष : कैसे होते हैं मूलांक 2 के लोग? जानिए इनसे जुड़ी हर बात

Quinton de Kock के शतक का कमाल, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी

मुर्गा सुबह-सुबहˈ बांग क्यों देता है? उसे कैसे पता चलता है कि सूरज निकलने वाला है?﹒

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, रोहित-विराट को मौका, श्रेयस बाहर, पंत को मौका




