छत्रपति संभाजीनगर, 10 अक्टूबर . Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Friday को छत्रपति संभाजीनगर में मराठवाड़ा भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में विपक्षी नेताओं, खासकर उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला किया.
उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पहले खुद को आईने में देखना चाहिए और अपनी Government के दौरान किसानों के लिए किए गए कामों को याद करना चाहिए. सीएम फडणवीस ने दावा किया कि Government किसानों की मदद के लिए लगातार काम कर रही है. उद्धव ठाकरे ने अपनी Government के समय 20 हजार करोड़ रुपए की कर्जमाफी की घोषणा की थी, जिसे उनकी फडणवीस की Government ने पूरा किया है.
उन्होंने आगे कहा कि Government ने 16 लाख किसानों को सहायता दी है और अब 31 हजार करोड़ रुपए का नया पैकेज घोषित किया गया है, जिसका पैसा सीधे किसानों के खातों में जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत हर किसान को 12 हजार रुपए मिलेंगे, जिसमें 6 हजार रुपए राज्य Government और 6 हजार रुपए केंद्र Government देगी.
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपना Political अस्तित्व बचाने के लिए ऐसे मोर्चे निकाल रहे हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि उनकी Government ने किसानों को कितनी मदद दी थी.
इससे पहले, फडणवीस ने जिमखाना होटल में मराठवाड़ा भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि यह बैठक आने वाले स्थानीय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों के दौरे तय किए हैं और उसी कड़ी में मराठवाड़ा के आठों जिलों के पदाधिकारी इसमें शामिल हुए हैं.
–
एसएके/पीएसके
You may also like
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो
वाह रे लोग वह मदद की गुहार लगाता` रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को` 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान