New Delhi, 28 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनका झालर शॉर्ट सर्किट के झटके में फंस चुका है. इसीलिए, अब कुछ नहीं होने वाला है. बिहार की जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन में फाइट चल रही है. दूसरी ओर एक बार फिर से ये लोग बिहार के मुसलमानों को वोटों का पंचिंग बैग बनाने की कोशिश करने वाले हैं. विकास के नाम पर वोट मांगने वाले विकास नहीं करते हैं. अब मुसलमानों को आगे बढ़कर इन्हें झटका देना चाहिए.
उन्होंने ‘जननायक’ विवाद पर कहा कि बिहार का असली जननायक गांव-गरीब, किसान और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला आम आदमी है. बिहार का असली जननायक वह व्यक्ति है, जो ऐतिहासिक हकीकत से जुड़ा है और पूरे देश में विश्वास की अलग लहर जगाई है. राहुल गांधी फर्जी जननायक बनकर फर्जी वादों में लगे रहेंगे तो फायदा नहीं होगा. सामंती सुल्तान से जननायक बनने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे.
वक्फ कानून पर राजद नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि यह आस्था के संरक्षण के लिए है. जिनकी दुकान चल रही थी, उनके पेट में दर्द हो रहा है. कानून फाड़ने के लिए नहीं, बल्कि मजबूती से जमीन पर उतारने के लिए होता है.
एसआईआर पर विपक्षी नेताओं के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि हर समावेशी और संवैधानिक सुधार पर सियासी और सांप्रदायिक वार करने की कुछ लोगों की आदत बन गई है. समाज में भय और भ्रम का भौकाल बनाने की कोशिश करोगे, लेकिन यह अब सफल नहीं होगा. मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान आगे बढ़ेगा. अराजकता और उदंडता से इसे रोका नहीं जा सकता.
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण का अभियान किसी सियासी लिंचिंग के लिए नहीं है. कुछ लोगों की आदत बन गई है कि देश हित में होने वाले हर सुधार पर काल्पनिक कंफ्यूजन क्रिएट करने की क्रिमिनल कांस्पिरेसी में जुट जाएं. वे देश हित में नहीं सोचते, सिर्फ भ्रम का माहौल पैदा करते हैं.
नकवी ने कहा कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा, पहले भी होता रहा है. India एक लोकतांत्रिक देश है, जहां अवैध मतदाताओं की समीक्षा और वैध मतदाताओं की सुरक्षा होती रही है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3 नवंबर को दुर्लभ योग में होगा सोम प्रदोष व्रत! शिव भक्तों को मिलेगा दोगुना पुण्य फल, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

Achha Samay Aane Ke Sanket: किस्मत खुलने से पहले बदलने लगती है ये 4 चीजें, जानें आप पर तो नहीं हो रहा असर?

Aaj Ka Panchang ; आज है कार्तिक शुक्ल अष्टमी, एक क्लिक में यहाँ जानिए दिनभर के शुभ-अहुभ ,मुहूर्त और राहुकाल की जानकारी




