कोलकाता, 28 मई . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत नजीरपुर गांव में बम मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात बदमाशों की गोलीबारी में नाज़िमुद्दीन शेख नामक व्यक्ति घायल हो गया था.
मंगलवार रात को घटनास्थल के आसपास तलाशी के दौरान रसीदुल शेख नामक व्यक्ति के घर से दो बम और बम बनाने के उपकरण बरामद किए गए. पुलिस ने तत्काल इलाके को घेर लिया और सीआईडी के साथ ही बम स्क्वाड को सूचना दी.
सूचना मिलते ही सीआईडी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बम निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस यह जांच कर रही है कि बम और विस्फोटक सामग्री वहां किसने और क्यों रखी थी.
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि मुर्शिदाबाद में बम मिलने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बम या बम बनाने के उपकरण मिल चुके हैं.
पिछले साल नौ दिसंबर को मुर्शिदाबाद में देसी बम बनाते समय विस्फोट हो गया था, जिससे तीन लोगों की मौत हुई थी.
उस घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई थी, उनकी पहचान मामून मोल्लाह, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख के रूप में हुई थी.
बताया गया था कि देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक किसी बम में विस्फोट हो गया, जिससे हादसा हो गया था.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Kankhajura: एक थ्रिलर जो भावनाओं और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है
मप्र के रीवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हुई
क्वालिफायर में हार के साथ पंजाब किंग्स पर लगा ये दाग, आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
YouTuber Wizard Liz ने अपने मंगेतर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया