Next Story
Newszop

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी 200 लोगों की समस्याएं, कहा – हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार

Send Push

गोरखपुर, 11 जुलाई . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन Friday को गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि परेशान मत हों, आपकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है.

Chief Minister ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए. जनता दर्शन में एक महिला ने इलाज के लिए Chief Minister से गुहार लगाई तो उसे आत्मीय संबल देते हुए Chief Minister ने कहा कि इलाज का इस्टीमेट मंगा लीजिए, सरकार भरपूर मदद करेगी.

Chief Minister Friday सुबह ‘जनता दर्शन’ में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात की. इस दौरान Chief Minister ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए.

Chief Minister के समक्ष जनता दर्शन में एक महिला समेत कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. Chief Minister ने प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराया जाए.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जनता दर्शन की कई तस्वीरें शेयर की. पोस्ट में लिखा, जनसेवा का संकल्प, लोक-कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता…इस ध्येय की पूर्ति हेतु Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए हैं.

इससे पहले सीएम योगी ने श्रावण मास के पहले दिन के अवसर पर श्री गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर समस्त प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की. हर हर महादेव!”

एएस/

The post सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी 200 लोगों की समस्याएं, कहा – हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now