बीजिंग, 6 नवंबर . चीनी Prime Minister ली छ्यांग ने शांगहाई में 8वें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले (सीआईआईई) और होंगछ्याओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर मुख्य भाषण दिया.
ली छ्यांग ने कहा कि सीआईआईई विश्व अर्थव्यवस्था का चीनी अर्थव्यवस्था से जुड़ने का महत्वपूर्ण पुल है. इस साल सीआईआईई में भाग लेने वाले उद्यमों की संख्या एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, जिसने चीन के विशाल बाजार की जीवंत शक्ति दिखाई है.
अंतरराष्ट्रीय व्यापार की चर्चा में ली छ्यांग ने तीन सूत्रीय विचार साझा किए. पहला, समानता और परस्पर लाभ पर कायम रहकर युक्तियुक्त समान हितों के आधार को मजबूत किया जाए. दूसरा, हमेशा नैतिकता पर कायम रहकर अंतरराष्ट्रीय न्याय और निष्पक्षता की सुरक्षा की जाए. तीसरा, शासन सुधार बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नियम व्यवस्था संपूर्ण बनाई जाए.
ली छ्यांग ने कहा कि चीन आर्थिक निर्माण से केंद्रित रहककर उच्च गुणवत्ता विकास बढ़ाएगा और उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार कर विश्व में अधिक स्थिरता व सकारात्मक ऊर्जा डालेगा.
155 देशों व क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की करीब 1,500 हस्तियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया.
4 नवंबर की दोपहर के बाद ली छ्यांग ने वृहद बाजार शेयर कर चीन के प्रति निर्यात करो नामक श्रृंखलात्मक गतिविधियों की शुरुआती रस्म में भाग लिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

जो सरकार वोट चोरी से बनती है, वो कभी युवाओं, Gen Z और आम जनता के हित में काम नहीं करती: Rahul Gandhi

मप्रः भोपाल के शौर्य स्मारक में 150 कलाकार करेंगे वंदे मातरम् समवेत गायन

मप्रः मुख्यमंत्री आज 877 नव-चयनित कर्मियों को देंगे नियुक्ति व पदस्थापना आदेश

भोपाल में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज से

4 साल की शादी का अंत.. तलाक का तूफ़ान उन लोगों के जीवन में आया जिन्हें टेलीविजन पर नंबर वन जोड़ा माना जाता था!




