ग्रेटर नोएडा, 6 जुलाई . ग्रेटर नोएडा में पंचायती निरंजनी अखाड़ा के तहत साध्वी सरिता गिरि का महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री मनसा मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष महंत महेंद्र रवींद्र पुरी जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि सहित अखाड़े के तमाम संत-महंत उपस्थित रहे.
समारोह में साध्वी सरिता गिरि को महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि साध्वी सरिता गिरि को पंचायती निरंजनी अखाड़े की ओर से महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह हुआ. इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के तमाम संत यहां मौजूद रहे. हमें खुशी है कि वो संत पंरपरा में आई है. वो पेशे से वकील रही है. उनसे हम पहली बार मिला और हमें अच्छा लगा. वो काफी सहज और सरल है. हमें विश्वास है कि वे संत परंपरा को आगे बढ़ाएंगी और सनातन धर्म की सेवा में योगदान देंगी.
वहीं श्री मनसा मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत महेंद्र रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि साध्वी सरिती गिरी को हम अपना आशीर्वाद देते है. हमारी पंरपरा है कि पंच के द्धारा महामंडलेश्वर बनाया जाता है. आज उनका महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह संपन्न हुआ. साध्वी सरिती गिरी ने लंबे समय तक वकालत की हुई है. उनके मन में वैराग्य पैदा हो गया. जिसके बाद उन्होंने सन्यास का मार्ग को चुना है. अब वो महामंडलेश्वर सरिता गिरी जी के नाम से जानी जाएगी और समाज के साथ सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करेगी.
पंचायती निरंजनी अखाड़ा के नवनियुक्त महामंडलेश्वर साध्वी सरिता गिरि ने कहा कि निरंजनी अखाड़े के सभी साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं और इस विश्वास को कायम रखूंगी. संत समाज ने हमें जो रास्ता दिखाया है, उस रास्ते पर चलना हमारी जिम्मेदारी है. मैं सनातन धर्म की रक्षा करते आयी हूं और आगे भी इसे संकल्प के साथ जीना है.
–
एकेएस
You may also like
घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली,पुत्र की मौत
क्या 5वें दिन बारिश तोड़ देगी टीम इंडिया का दिल? जानिए कैसा रहेगा एजबेस्टन में मौसम का हाल
एसआईए ने नार्को-आतंकवाद और टेरर फंडिंग केस में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की
बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया नमन, बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐतिहासिक कीर्तिमान, पहली बार हुआ टीम के साथ ऐसा