Mumbai , 8 सितंबर . गायक सोनू निगम का मशहूर गाना ‘चलो बुलावा आया है’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. नवरात्रि ही नहीं, माता के दर्शन की यात्रा में भी लोग इसे गुनगुनाते दिखाई देते हैं. सोनू निगम इस गाने को एक बार फिर से रीक्रिएट करते दिखेंगे, लेकिन इस बार वह एक सीरियल में ये गाना गाते दिखाई देंगे.
इस नए सीरियल का नाम होगा ‘चलो बुलावा आया है.’ यह सोनी टीवी पर जल्द ही प्रसारित किया जाएगा. इस सीरियल के गाने को नए तरीके से फिल्माया जाएगा और इसमें सोनू निगम अपनी आवाज देंगे.
सीरियल में बुंदेलखंड (झांसी) के एक गांव में रहने वाली 8 वर्षीय मानिकी सिंह लोधी की कहानी होगी, जिसके पिता, सागर सिंह लोधी, जो एक सेना अधिकारी थे, सीमा पर लापता हो जाते हैं.
मानिकी को यह विश्वास नहीं होता कि उसके पिता उसे छोड़कर कहीं चले गए हैं. फिर मां वैष्णो देवी में उसकी अटूट आस्था उसे कटरा की यात्रा पर ले जाती है, जहां वह माता से उन्हें अपने पिता से मिलवाने की प्रार्थना करती है.
‘चलो बुलावा आया है’ सीरियल में पायोजा श्रीवास्तव, मानिकी सिंह लोधी के किरदार में दिखाई देंगी. अविनेश रेखी उनके पिता सागर सिंह लोधी और आलिया घोष उनकी मां आनंदी सागर लोधी के किरदार में दिखाई देंगी. इस सीरियल का निर्माण सिद्धार्थ कुमार तिवारी के स्वास्तिक प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है. सीरियल में पुनीत वशिष्ठ विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं श्रुति चौधरी ने शिक्षक और माता का किरदार निभाती दिखाई देंगी.
यही नहीं, अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” में उनके मशहूर गाने “बिजुरिया” को फिर से रीमिक्स किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने वरुण धवन के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर एक रील भी शेयर की थी. इसमें दोनों गाने से जुड़े कुछ हुक स्टेप साथ में करते दिखाई दे रहे थे. सोनू निगम ने बताया था कि यह उनके पसंदीदा गानों में से एक है.
–
जेपी/एएस
You may also like
क्या 2025 से भी भयानक होगा 2026? बाबा वेंगा ने कर दी ऐसी भविष्वाणी जानकर काँप उठेगी रूह
धोखा देने वालों को क्यों बोलते हैं 420?` जानें इसके पीछे की रोचक वजह
Tata, Mahindra को पछाड़कर नंबर 1 बनी ये कंपनी, GST घटने से सितंबर में बेंची सबसे ज्यादा गाड़ियां
39 साल के कुंवारे करण टैकर माता-पिता की मौजूदगी में घर पर लाते हैं लड़कियां, फराह खान को बताया- 2 लिविंग रूम है
चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह: भोजपुरी समाज को दिया संदेश, कहा- मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा