नई दिल्ली, 6 जुलाई . दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 6 और 7 जुलाई को होने जा रही है. इससे पहले नए सीजन के लिए रविवार को जर्सी का अनावरण हुआ. इस मौके पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष रोहन जेटली ने उम्मीद जताई है कि पिछले सफल सीजन की तुलना में इस साल लीग और भी बेहतर बनेगी.
रोहन जेटली ने कहा, “पिछले साल शानदार ओपनिंग सीजन में समय की कमी और सीमित दिनों के बावजूद हम लीग को असाधारण बनाने में कामयाब रहे. पिछले सीजन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जितनी कड़ी मेहनत की गई, उसके लिए मैं आभारी हूं.”
पिछले सीजन डीपीएल की लोकप्रियता को लेकर रोहन जेटली ने कहा, “सोशल मीडिया पर 200 मिलियन से अधिक वीडियो देखे गए, विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 100 मिलियन से ज्यादा आउटरीच रही. पिछले सीजन में जियो प्लेटफॉर्म पर 34 मिलियन से अधिक डिजिटल आउटरीच थी. यह दर्शाता है कि दिल्ली देशभर में क्रिकेट गतिविधियों की धड़कन है.”
क्रिकेट आंकड़ों का खेल है, जहां अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. डीपीएल के पहले ही सीजन कई रिकॉर्ड्स बने. इन पर चर्चा करते हुए रोहन जेटली ने कहा, “इस लीग में हम असाधारण पारियां, सबसे विशाल स्कोर, एक ओवर में 6 छक्के, हैट्रिक लेते हुए प्रदर्शन देखते हैं. यूं तो, रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं और जब हम उद्घाटन सत्र में इन रिकॉर्ड्स को टूटते देखते हैं, तो नए सीजन से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए हमने पिछले साल से थोड़ा सीखा है. हमने सभी स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लिए हैं. हमने ऑक्शन लिस्ट पर फिर से काम किया है. पूल को बढ़ाया है. हमने अपनी घरेलू लीग को प्रोत्साहित किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पुरुष और महिला, दोनों ही टीमों में बेस्ट टैलेंट आगे आए. हमने इस साल पुरुष टीम में दो नई फ्रेंचाइजी का भी स्वागत किया है.”
रोहन जेटली ने कहा, “पिछले साल हम एक ऐसा मंच बनाना चाहते थे, जहां शहर में खेले जाने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं फ्रेंचाइजी में आएं. हम कुछ हद तक सफल हुए हैं, लेकिन अब हमें इसे और बेहतर, भव्य बनाने की जरूरत है. मुकाबलों की संख्या बढ़ने और हमारे पास जो समय अवधि है, उसे देखते हुए मुझे यकीन है कि सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ, नीलामी शानदार होगी.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
हमारी सरकार का खनन और पर्यावरण के मध्य संतुलन पर विशेष जोर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
16 फुट लंबे किंग कोबरा के साथ 6 मिनट तक खेलती रही महिला वन अधिकारी, VIDEO देख लोग बोले - 'वो स्त्री है....'
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
बीएसएससी से होगी हाईस्कूलों में लिपिकों की बहाली, भर्ती के लिए नियमावली जारी
किसी को नहीं बताया, मेरी बड़ी बहन कैंसर से जूझ रही हैं- आकाश दीप