पर्थ, 19 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में India को शुरुआती झटके लग गए. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनकी तेज गति वाले आक्रमण ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब तंग किया.
‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट कोहली फैंस की अपार उम्मीदों के बीच शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
विराट वनडे में करीब सात महीने बाद लौट रहे थे. फैंस को उम्मीद थी कि वह पर्थ के मैदान में शानदार बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर विराट महज 8 गेंदों का ही सामना कर पाए. मैच की शुरुआत में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी का आगाज किया.
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर India को पहला झटका लगने के बाद कप्तान गिल का साथ देने के लिए नंबर-3 पर विराट कोहली आए. कोहली के हाव-भाव से प्रतीत हो रहा था कि जैसे वह इसी मैच के लिए सात महीने से इंतजार कर रहे थे. फैंस भी दर्शक दीघा में विराट-विराट का शोर कर रहे थे, लेकिन स्टॉक की तेज गेंद पर कोहली कैच थमा बैठे.
कोहली के आउट होने के बाद दर्शक दीघा में शांति हो गई. सभी फैंस के चेहरे मायूस हो गए.
विराट के आउट होने के बाद फैंस social media पर निराशा जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि विराट का सात महीने बाद डक? पर्थ की तेज पिच ने सबको चौंका दिया. पर्थ की तेज पिच पर भारतीय सलामी बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई है. अब टीम को श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर भरोसा है.
दूसरी ओर इस मैच पर बारिश का साया भी है. भारतीय फैंस का मानना है कि भले ही विराट और रोहित का बल्ला इस मैच में नहीं चला, लेकिन वे आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
बारिश की वजह से India और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में रुकावट हुई है. क्रीज पर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
इस दिवाली ब्रोकरेज इन 5 फाइनेंशियल स्टॉक पर दिखा रहे हैं भरोसा, कहा देखने को मिल सकती है 30% की रैली
दीवाली पर बॉलीवुड सितारों की खास सेलिब्रेशन
iPhone 16 से ज्यादा बिक रहा iPhone 17, सेल्स में 14% उछाल के ये हैं 4 बड़े कारण
Cholesterol Facts: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए किन चीजों से बचना चाहिए? जानें यहाँ
नारोदित्स्की की मौत के पीछे ड्रग्स है वजह? 'विरोधी' ग्रैंडमास्टर ने किया सनसनीखेज दावा