दिल्ली, 8 नवंबर . बीआर चोपड़ा के टेलीविजन शो ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर पंकज धीर भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर अपने किरदार के जरिए वो दर्शकों और प्रशंसकों के बीच हमेशा मौजूद रहेंगे. हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले धीर की 9 नवंबर को जयंती है. उनके अमर किरदार कर्ण से जुड़े कई किस्से हैं.
‘महाभारत’ का सूर्य पुत्र कर्ण, वह योद्धा जिसकी दानवीरता और वीरता की गाथाएं आज भी गूंजती हैं.
क्या आप जानते हैं कि टीवी के इस कर्ण को साकार करने वाले Actor पंकज धीर को अपने ही किरदार के बारे में शुरू में कुछ नहीं पता था? संस्कृत शब्दों का उच्चारण वह नहीं कर पाते थे, जिस वजह से सेट पर डायलॉग बोलने में गलती कर बैठते थे.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि दो किताबों ने उन्हें कर्ण के किरदार में ढलने में काफी मदद की थी.
पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को पंजाब में हुआ था. 1980 के दशक में Mumbai की फिल्म इंडस्ट्री में छोटे-मोटे रोल्स से शुरुआत करने वाले Actor को बीआर चोपड़ा के धारावाहिक ‘महाभारत’ के लिए ऑडिशन में पहले अर्जुन का रोल ऑफर हुआ था. उनकी कद-काठी और चेहरे की तेजस्विता ने निर्माताओं को प्रभावित किया. तीन-चार महीने तक वे Mumbai की सड़कों पर ‘अर्जुन’ बनकर घूमे, लेकिन एक शर्त ने सबकुछ उलट दिया. निर्देशक ने मूंछें हटाने को कहा. पंकज ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “मूंछों को नहीं हटा सकता.”
इस बात से तिलमिलाए बीआर चोपड़ा ने उन्हें स्टूडियो से बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहा था कि दोबारा कभी यहां दिखाई मत देना. कुछ महीनों बाद फोन आया और इस बार उन्हें ऑफर हुआ कर्ण का रोल.
पंकज ने हामी भर दी, लेकिन चुनौतियां कम नहीं हुईं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई हुई थी. इस वजह से वह न तो कर्ण के बारे में ज्यादा जानते और उन्हें संस्कृत के एक भी शब्द नहीं आते थे. सेट पर डायलॉग बोलते वक्त उच्चारण अशुद्ध हो जाता और वह घबरा जाते थे.
इसके बाद उन्हें टीम के एक सदस्य ने कमाल की सलाह दी और कहा कि हिंदी अखबार पढ़ो, हिंदी किताबें पढ़ो, उच्चारण सुधारो, जिससे जुबान खुलेगी. लेकिन, असली जादू हुआ दो रचनाओं से. शिवाजी सावंत की ‘मृत्युंजय’ और रामधारी सिंह दिनकर की ‘रश्मिरथी’ ने धीर की काफी मदद की. वह ‘मृत्युंजय’ से दानवीर की आंतरिक पीड़ा, समाज की उपेक्षा और युद्ध के द्वंद्व को समझ पाए. वहीं, ‘रश्मिरथी’ ने उनके उच्चारण को सुधारा और किरदार को गहराई दी.
फिर क्या था पंकज को कर्ण की भूमिका से इतनी प्रसिद्धि मिली कि वह पॉपुलैरिटी पोल में तीसरे नंबर पर पहुंच गए. एक इंटरव्यू में पंकज धीर ने कर्ण की मौत वाले एपिसोड से जुड़ा किस्सा भी सुनाया था. जब बस्तर के एक आदिवासी गांव में हजारों लोगों ने शोक में सिर मुंडवा लिए थे. Madhya Pradesh के तत्कालीन सीएम के कहने पर पंकज वहां पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें चांदी में तौला. पंकज यह दृश्य देखकर स्तब्ध थे.
पंकज धीर का इसी साल 15 अक्टूबर को कैंसर की वजह से निधन हो गया.
–
एमटी/एबीएम
You may also like

कानपुर में BJP नेता को मिली मर्डर की धमकी! खुद को बताया अखिलेश दुबे का करीबी, कमिश्नर से लगाई गुहार

सरकारी योजना में 'पार्टनरशिप' का झांसा देकर भाजपा नेता की पत्नी से 5 लाख की धोखाधड़ी

मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल मिलना निश्चित : प्रदीप शास्त्री

चुनार ट्रेन हादसे के 5 मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिले दो-दो लाख

शाकिब अल हसन बने रॉयल चैंप्स के कप्तान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में नई टीम की धमाकेदार एंट्री




