Next Story
Newszop

Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी होगी खाली, जानें आसान स्टेप्स

Send Push

आज के समय में Gmail और अन्य Google ऐप्स का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन बिना भुगतान के यूजर्स को सीमित स्टोरेज ही मिलती है. ऐसे में स्पैम ईमेल्स स्टोरेज को जल्दी भर देते हैं और जरूरी मेल्स मिस भी हो सकते हैं. हर बार इन ईमेल्स को मैन्युअली डिलीट करना आसान नहीं होता. हालांकि, आप स्पैम ईमेल्स को ब्लॉक करके स्टोरेज खाली कर सकते हैं और इनबॉक्स को व्यवस्थित रख सकते हैं. आइए जानते हैं इसके तरीके.

Gmail का स्पैम फिल्टर कैसे करें एक्टिवेट
  • Gmail ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर मौजूद गियर आइकन (सेटिंग्स) पर क्लिक करें.

  • सेटिंग्स मेन्यू में “See all settings” चुनें.

  • अब “Filters and Blocked Addresses” टैब पर जाएं.

  • यहां “Enable Spam Filtering” बॉक्स पर चेक करें.

  • बदलाव सेव करने के लिए पेज के नीचे मौजूद “Save Changes” बटन पर क्लिक करें.

  • ईमेल को मैन्युअली स्पैम के तौर पर मार्क करें

    अगर कोई ईमेल फिल्टर से बच जाता है तो उसे आप खुद स्पैम के तौर पर मार्क कर सकते हैं.

  • सबसे पहले स्पैम ईमेल खोलें.

  • रिप्लाई एरो के पास मौजूद तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से “Report Spam” चुनें.

  • Gmail उस ईमेल को स्पैम फोल्डर में भेज देगा और आपकी ऐक्शन से फिल्टरिंग को बेहतर बनाएगा.

  • कस्टम फिल्टर बनाएं

    Gmail आपको किसी खास सेंडर या कीवर्ड वाले ईमेल को सीधे ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है.

  • Gmail सेटिंग्स में जाएं और “See all settings” पर क्लिक करें.

  • अब “Filters and Blocked Addresses” टैब पर जाएं.

  • यहां “Create new filter” पर क्लिक करें.

  • फिल्टर के लिए सेंडर का ईमेल एड्रेस या कीवर्ड दर्ज करें.

  • आगे बढ़ने के लिए “Create filter” पर क्लिक करें.

  • तय करें कि Gmail उन ईमेल्स के साथ क्या करे – जैसे उन्हें डिलीट करना या किसी खास फोल्डर में भेजना.

  • “Create filter” पर क्लिक करके फिल्टर सेव करें.

  • इन आसान स्टेप्स को अपनाकर आप न सिर्फ स्पैम ईमेल्स से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि Gmail की स्टोरेज को भी खाली रख पाएंगे.

    Loving Newspoint? Download the app now