मुंबई, 12 मई . बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद, अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं.
एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर रवि किशन ने लिखा, “समस्त देशवासियों को तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी की जयंती के पर्व बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन, उनके उत्कृष्ट विचार एवं मानवतापूर्ण शिक्षा हम सभी को अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी.”
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देने के लिए अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया. उन्होंने पोस्ट में महात्मा बुद्ध के एक विचार को शेयर करते हुए लिखा, “यदि आप सचमुच अपने आप से प्यार करते हैं, तो कभी किसी दूसरे को चोट नहीं पहुंचा सकते.”
बता दें, बुद्ध पूर्णिमा का दिन कई मायनों में बेहद खास माना जाता है. महात्मा बुद्ध को समर्पित दिन उनके जन्म, सत्य का ज्ञान और महापरिनिर्वाण के तौर पर मनाया जाता है. वैशाख पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी. महात्मा बुद्ध के अनुयायी इस दिन उनके उपदेश सुनते और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. आज के दिन उन्हें खीर का भोग भी लगाया जाता है. मान्यता है कि खीर खाकर ही महात्मा बुद्ध ने अपना व्रत खोला था.
बता दें, न केवल भारत बल्कि म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल समेत अन्य देशों में भी बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. श्रीलंका में बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव ‘वेसाक’ नाम से मनाया जाता है. इस दिन बौद्ध मंदिरों में दान देने का भी विशेष महत्व है.
महात्मा बुद्ध के विचार आज के समय में भी प्रासंगिक बने हुए हैं.
–
एमटी/केआर
You may also like
DGMO वार्ता में किसने क्या कहा... किन मुद्दों पर बनी सहमति... जानें सबकुछ
लाटू में आयोजित कार्यक्रम सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक : सीएम धामी
'पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया'
12 मई से इन 3 राशियों की सबर जाएगी फूटी किस्मत, विघ्नहर्ता हर लेंगे सारे दुख और संकट
जीवन के सफर में हमेशा मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए: दीपक कामड़े