मोगा, 19 सितंबर . पंजाब के मोगा जिले में Friday को Police ने नशा तस्करी और अपराध पर शिकंजा कसने के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में Police बल के साथ विभिन्न संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की गई. टीमों ने संदिग्ध घरों की तलाशी ली और सड़कों पर खड़े वाहनों की बारीकी से जांच की. इस अभियान का मकसद नशा माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकना है, जिससे इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
मोगा के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ Police (डीएसपी) ने बताया कि चंदन नगर और एमपी बस्ती जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में करीब 25 संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारा गया.
उन्होंने कहा, “ये ऑपरेशन नशे के सौदागरों को चेतावनी है. अगर वे अपने गैरकानूनी धंधे से बाज नहीं आए, तो सख्त कार्रवाई के तहत जेल की हवा खानी पड़ेगी.”
डीएसपी के मुताबिक, ऐसे अभियानों से Police को महत्वपूर्ण सुराग और बरामदगी मिलती रहती है. बीते दिनों ही मोगा Police ने एक बड़े खुलासे में 350 ग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिससे नशा तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह सर्च ऑपरेशन मोगा Police की चल रही मुहिम का हिस्सा है, जो नशे और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर आधारित है.
डीएसपी ने स्पष्ट किया कि ये कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी, ताकि नशा माफिया और अन्य अपराधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा सके. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत Police को सूचना दें. इससे न केवल नशे का जाल टूटेगा, बल्कि युवाओं को इस घातक जाल से बचाया जा सकेगा.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
Mardaani 3: नवरात्रि के पहले दिन रानी मुखर्जी स्टारर का पोस्टर हुआ आउट, जानें किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
अल्ट्रा गैस एंड एनर्जी लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी एलएनजी ऑटोफ्यूल रिटेलर बनकर उभरी
मसूरी में भूस्खलन से हर दिन 2 से 3 फीट नीचे धंस रही, घरों के गिरने की आशंका
'लड़कों से चिपकती...' अहाना कुमरा ने धनश्री के कैरेक्टर पर उछाड़ा कीचड़! बिलख पड़ीं चहल की EX वाइफ
सपा नेता एसटी हसन बोले- मुसलमान लड़के हिंदू लड़कियों को अपनी बहन समझें