लखनऊ, 15 मई . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच यात्रियों की बस में जलकर मौत हो गई. डबल डेकर बस पटना से दिल्ली आ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ का है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पटना से दिल्ली जा रही थी, तभी लखनऊ के किसान पथ पर पहुंचते ही बस में अचानक आग लग गई. बस में कई यात्री सवार थे और धुआं भरने के बाद अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि बस में सवार कई यात्री किसी तरह बस से कूद गए, लेकिन इस हादसे में पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई. सभी लोग कामकाज के लिए दिल्ली जा रहे थे.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके अलावा, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
यूपी सीएम कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में बस में आग लगने के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.”
–
एफएम/केआर
You may also like
Government Notice : ई-कॉमर्स कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे और सामान बेचने पर नोटिस जारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बड़ी चाल, टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले NZ के इस दिग्गज को टीम के साथ जोड़ा
विराट कोहली की महारत ने हाई-ऑक्टेन क्रिकेट के इस सीजन में चमक बिखेरी
झारखंड के राज्यपाल ने हूल विद्रोह के नायक चानकू महतो की प्रतिमा का किया अनावरण
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से साइबर हमले की साजिश! पाकिस्तानी हैकर्स से बचने के लिए सरकार ने जारी की एडवाईजरी