नई दिल्ली, 7 मई . भारतीय खेल जगत की हस्तियों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह व सुरेश रैना उन पहले खिलाड़ियों में शामिल रहे, जिन्होंने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुलकर सराहना की.
यह ऑपरेशन 6 और 7 मई की रात को अंजाम दिया गया. सेना ने 9 ऐसे स्थानों पर सटीक हमला किया, जिन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए अहम माना जाता था. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे) के जवाब में की गई थी. अधिकारियों ने इसे “सोच-समझकर किया गया, संयमित लेकिन ठोस जवाब” बताया.
गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और प्रज्ञान ओझा ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर सेना की तारीफ करते हुए “जय हिंद” लिखा.
राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “जय हिंद, यह हमारे निर्दोष भाइयों की निर्मम हत्या का जवाब है.”
सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस ऑपरेशन से जुड़ी तस्वीर साझा कर सेना का समर्थन किया.
सचिन तेंदुलकर ने भी एक्स पोस्ट पर लिखा, “भारत की ढाल उसके लोग हैं. इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हम एक टीम हैं!जय हिंद”
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंकों, लेकिन गमले के साथ. जय हिंद.
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने भी इस ऑपरेशन की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की.
पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा ने कहा, “जब बात सुरक्षा की हो, तो भारत संकोच नहीं करता. ऑपरेशन सिंदूर कोई जवाब नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश है.”
पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने भी कहा, “सटीकता, उद्देश्य और ताकत — भारत इसी तरह जवाब देता है.”
सेना के अनुसार, इस ऑपरेशन में जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे. खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया और न ही पाकिस्तानी सेना की किसी संपत्ति को नुकसान हुआ. यह भारत की सीमित लेकिन मजबूत आतंकवाद विरोधी नीति को दर्शाता है.
यह कार्रवाई गहरी खुफिया जानकारी के बाद की गई. सरकार ने साफ कहा कि यह सिर्फ ताकत दिखाने के लिए नहीं, बल्कि आतंकियों को जवाबदेह ठहराने के लिए था. इसका उद्देश्य यह था कि बिना किसी बड़े संघर्ष में उलझे, आतंकियों के ठिकानों को खत्म किया जाए. देशभर में इस ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद, इंडियन आर्मी जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
3 दिन तक उबाला तेल, तैयार किया सफेद बाल काले करने का नुस्खा, डॉक्टर उपासना बोली '40 साल वालों के लिए है बेस्ट'
कमर और पेट की चर्बी ऐसे होगी छू-मंतर, सिर्फ़ 15 दिन में दिखेगा जबरदस्त असर, जानें यह आसान तरीका ˠ
UP में हर 25 किमी पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा बनाए जाने पर होगा काम
करण की बांहों में चुम और टेबल पर 36 तरह के पकवान, सजी हुई शाम देख फैंस बोले- इस माहौल में खुशी के लिए शुक्रिया
रविवार का दिन ला रहा साल की सबसे बड़ी ख़ुशी, इन 4 राशियों पर बरस पड़ेगी सूर्यदेव की असीम कृपा