जामनगर, 25 अप्रैल . गुजरात के जामनगर में कांग्रेस ‘संगठन सृजन अभियान’ की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य इमरान मसूद ने हिस्सा लिया.
इस महत्वपूर्ण बैठक में गुजरात प्रदेश कमेटी के वरिष्ठ नेता, गुजरात प्रदेश अल्पसंख्यक चेयरमैन वजीर खान पठान सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य गुजरात में कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक संगठित और मजबूत करना था.
बैठक में संकल्प लिया गया कि पार्टी को मजबूत करने की शुरुआत गुजरात से होगी. इसमें आम कार्यकर्ताओं से लेकर पूर्व में चुनाव लड़ चुके नेताओं तक को शामिल कर संगठन को और सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा. बैठक में मौजूद तमाम नेताओं ने एकजुटता के साथ काम करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया.
बैठक के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “संगठन सृजन अभियान को पूरे गुजरात में लागू किया जाना चाहिए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पर्यवेक्षक प्रत्येक जिले का दौरा कर रहे हैं, ताकि जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) को मजबूत किया जा सके. राहुल गांधी का विजन है कि डीसीसी इतनी सशक्त हो कि वह हर फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. जामनगर में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का प्रभाव पूरे राज्य में देखने को मिलेगा.”
इमरान मसूद ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य है कि जामनगर में आज और कल ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाए. इसके बाद बीच में एक और कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें संगठन को और गति दी जाएगी.” मैं अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों और उपलब्धियों को प्रचारित करने की अपील करता हूं ताकि पार्टी के प्रति विश्वास और समर्थन बढ़े.”
–
एकेएस/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
रामानुजन को याद कर बोले मुख्यमंत्री: उन्होंने गणित को ईश्वर को समर्पित कर नई परिभाषा दी
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार दूसरा फरार
मुठभेड़ में मैनपुरी का अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी
भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, पाकिस्तान को पानी रोकने के लिए तीन स्तर की रणनीति बनाई
एक प्रसिद्ध अभिनेत्री ने अपनी बेटी की मृत्यु के लिए प्रार्थना की; वह अंतिम समय में अपनी बेटी से मिलने भी नहीं गयी, आखिर क्या हुआ?